खटीमा : उत्तराखंड में चकरपुर स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में बन रही 116 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है. 65 लाख की कीमत से बन रही भगवान शिव की यह मूर्ति पूर्ण रूप लेने के बाद उत्तराखंड की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.
बता दें कि मंदिर कमेटी द्वारा बीते तीन वर्षों से इस गगनचुंबी मूर्ति का निर्माण करवाया जा रहा है. मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हिमांशु बिष्ट ने बताया कि पांडव काल के वनखंडी महादेव मंदिर में उत्तराखंड की सबसे बड़ी मूर्ति का निर्माण लगभग हो चुका है. जिसे जनता व सरकार के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु : 11वीं सदी के शिव मंदिर में महाभिषेक, 23 वर्षों बाद हुआ आयोजन
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सरकार ने इस निर्माण के लिए 51 लाख की रकम मुहैया कराई है. जिसके लिए वो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हैं. साथ ही बताया कि अभी तक इस मूर्ती के निर्माण में 65 लाख की लागत आ चुकी है. पूरी तरह से बनने के बाद भविष्य में यह विशाल मूर्ति सीमांत क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.