जयपुर: नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म कर दिया है. इसके अलावा राष्ट्रपति के आदेश से प्रभाव में आए 35ए को भी खत्म किया गया है. इस फैसले के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. युवाओं की राय जानने के लिए ईटीवी भारत ने जयपुर में पढ़ रहे कश्मीरी विद्यार्थियों से बात की. इस दौरान कश्मीर से आए बच्चों का कहना था कि बदलाव का असर आने में वक्त लगेगा.
छात्रों ने कहा कि घाटी में कानून व्यवस्था को लेकर बरती जा रही एतियात के बीच वे अपने घर वालों से बात नहीं कर पा रहे हैं. कुछ बच्चों ने ईटीवी के जरिए घर वालों को ईद की मुबारकबाद भी दी.
गौरतलब है कि कश्मीर के करीब एक हजार बच्चे जयपुर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इन बच्चों पर कश्मीर के हालात का असर साफ देखा जा सकता है.
पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर बोले ओवैसी- 'मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार'
कुछ बच्चों को लगता है कि इसके फायदे वक्त के साथ सामने आएंगे. फिलहाल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौजूद उनके परिजन परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार को उनकी भी सुध लेनी चाहिए.
बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि शुरुआत में तो उनको भी कश्मीरी होने के कारण शक के नजरिये से देखा जाता था. हालांकि, वक्त के साथ जयपुर में उनके भी दोस्त बने, और अब उनका नजरिया पहले से अलग है.
कश्मीरी बच्चों का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की अपार संभावना है और अगर माहौल बेहतर रहा तो जल्द जन्नत में बहार लौटेगी.