ETV Bharat / bharat

बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने, भड़की भाजपा

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने शिरकत नहीं की. इसके बाद से ये सिलसिला जारी है. वहीं भाजपा ने बंगाल सरकार के इस बर्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बंगाल में संवैधानिक पदों की मर्यादा खत्म होती जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में सरकार और राज्यपाल के बीच जारी खींचतान थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसे लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है. पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का शासन है. पार्टी ने आरोप लगाया कि बंगाल में अब संवैधानिक पदों की मर्यादा खत्म होती जा रही है.

पार्टी का कहना है कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता है और राज्यपाल के लिए पहले भी अमर्यादित टिप्पणी बंगाल सरकार की तरफ से आती रही है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे और उन्हें तय कार्यक्रम के तहत वहां जाने नहीं दिया गया था.

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें लोगों से मिलने से रोका गया और अधिकारियों से भी नहीं मिलने दिया गया. इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी से बातचीत की.

ये भी पढ़ें : प. बंगालः राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सियासी 'टेंशन'

इस दौरान रूडी ने बंगाल सरकार के बर्ताव पर भारी आपत्ति जाताई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल किसी सरकार के नुमाइंदे नहीं होते हैं. राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, जो राज्य में सर्वोच्च होता है.

राजीव प्रताप रूडी से हुई बातचीत

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार अभी तक वहां की जनता से खिलवाड़ कर रही थी लेकिन अब संवैधानिक पदों की मर्यादा भी खत्म होती जा रही है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने शिरकत नहीं की. इसके बाद राज्यपाल ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. इसके बाद राज्यपाल पर सीएम ममता बनर्जी भी हमलावर हो गईं हैं.

वहीं राष्ट्रीय नागरिक पंजियन (एनआरसी) पर की गई ममता बनर्जी की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता सही कह रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी के तहत देश के किसी भी नागरिक को बाहर नहीं निकाल रही है बल्कि सिर्फ घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में सरकार और राज्यपाल के बीच जारी खींचतान थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसे लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है. पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का शासन है. पार्टी ने आरोप लगाया कि बंगाल में अब संवैधानिक पदों की मर्यादा खत्म होती जा रही है.

पार्टी का कहना है कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता है और राज्यपाल के लिए पहले भी अमर्यादित टिप्पणी बंगाल सरकार की तरफ से आती रही है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे और उन्हें तय कार्यक्रम के तहत वहां जाने नहीं दिया गया था.

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें लोगों से मिलने से रोका गया और अधिकारियों से भी नहीं मिलने दिया गया. इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी से बातचीत की.

ये भी पढ़ें : प. बंगालः राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सियासी 'टेंशन'

इस दौरान रूडी ने बंगाल सरकार के बर्ताव पर भारी आपत्ति जाताई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल किसी सरकार के नुमाइंदे नहीं होते हैं. राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, जो राज्य में सर्वोच्च होता है.

राजीव प्रताप रूडी से हुई बातचीत

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार अभी तक वहां की जनता से खिलवाड़ कर रही थी लेकिन अब संवैधानिक पदों की मर्यादा भी खत्म होती जा रही है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने शिरकत नहीं की. इसके बाद राज्यपाल ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. इसके बाद राज्यपाल पर सीएम ममता बनर्जी भी हमलावर हो गईं हैं.

वहीं राष्ट्रीय नागरिक पंजियन (एनआरसी) पर की गई ममता बनर्जी की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता सही कह रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी के तहत देश के किसी भी नागरिक को बाहर नहीं निकाल रही है बल्कि सिर्फ घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा.

Intro: भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को 24 परगना नहीं जाए जाने दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का शासन है राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता है उनके पहले अमर्यादित टिप्पणी पश्चिम बंगाल की सरकार की तरफ से आती रही है और अब अधिकारियों ने प्रशासन और राज्य सरकार के इशारे पर उन्हें लोगों से नहीं मिलने दिया


Body: पश्चिम बंगाल के गवर्नर की तरफ से दिया गया बयान दिल्ली की सियासत में हलचल पैदा कर रहा है पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर आरोप लगाया है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे और उन्हें तय कार्यक्रम के तहत नहीं जाने दिया गया था उन्हें लोगों से मिलने से रोका गया और अधिकारियों से भी नहीं मिलने दिया गया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि राज्यपाल किसी सरकार के नुमाइंदे नहीं होते राज्यपाल एक संवैधानिक पद है जो राज्य में सर्वोच्च होता है और पश्चिम बंगाल अभी तक वहां की जनता से खिलवाड़ कर रही थी लेकिन अब संवैधानिक पदों की मर्यादा भी खत्म होती जा रही है


Conclusion:एनआरसी पर की गई ममता बनर्जी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि वह सही कह रही हैं किस किसी भी सिटीजंस को वह बाहर नहीं जाने देंगे जाहिर तौर पर केंद्र सरकार भी उन्हें यही बताना चाहती है कि एनआरसी के तहत सरकार किसी भी सिटीजंस को वह बाहर नहीं जाना दे देना चाहती बल्कि जो घुसपैठिए हैं एनआरसी के तहत उन्हें ही बाहर भेजा जाएगा
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.