ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखें वीडियो - नरेंद्र सिंह तोमर

शपथ लेते नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 30, 2019, 4:33 PM IST

Updated : May 30, 2019, 10:48 PM IST

2019-05-30 19:21:25

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

2019-05-30 18:47:33

मंच पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने ली जगह

modi swearing in
सभी मंत्रिमंडल के सहयोगी पहुंचे

2019-05-30 18:47:23

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंचे

modi swearing in
राहुल और सोनिया गांधी भी पहुंचे

2019-05-30 18:47:18

राष्ट्रपति भवन के समारोह का विहंगम नजारा

modi swearing in
राष्ट्रपति भवन के समारोह की तस्वीर

2019-05-30 18:47:10

लोकसभा के पूर्व उपसभापति भी हैं मेहमान

undefined
लोकसभा के पूर्व उपसभापति एम थंबीदुरई

2019-05-30 18:47:07

उद्योग जगत से पहुंचे अनिल अंबनी

modi swearing in
अनिल और नीता अंबानी पहुंचे

2019-05-30 18:47:02

सिने सुपरस्टार रजनीकांत

modi swearing in
रजनी कांत भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:59

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

modi swearing in
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:56

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

modi swearing in
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:49

बिहार के CM नीतीश कुमार

modi swearing in
बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे

2019-05-30 18:42:41

राष्ट्रपति भवन का नजारा

modi swearing in
राष्ट्रपति भवन में समारोह स्थल का दृश्य

2019-05-30 18:37:52

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

modi swearing in advani manmohan
समारोह स्थल पर पहुंचे डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

2019-05-30 18:35:29

मोदी मंत्रिमंडल के भावी सदस्य

modi swearing in
भावी मंत्री हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत और बादल और एस जयशंकर

2019-05-30 18:33:08

राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में 8000 लोग मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे

modi swearing in
समारोह स्थल की तस्वीर

2019-05-30 18:21:20

मंत्रियों के लिए बनी सीट पर रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद

रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर और रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:21:19

उपराज्यपाल किरण बेदी पहुंचीं

पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी

2019-05-30 18:21:18

ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव

etvbharat
सद्गुरु जग्गी वासुदेव

2019-05-30 18:04:00

भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे

etvbharat
भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे

2019-05-30 18:03:54

मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे

etvbharat
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

2019-05-30 18:03:46

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे

etvbharat
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

2019-05-30 18:02:45

राष्ट्रपति भवन में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

etvbharat
राष्ट्रपति भवन के तस्वीर

2019-05-30 18:02:45

यूपी के राज्यपाल राम नाईक शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे

etvbharat
यूपी के राज्यपाल राम नाईक

2019-05-30 18:02:44

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी पहुंचे

etvbharat
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

2019-05-30 18:02:43

पटना साहेब से सांसद रविशंकर प्रसाद शपथ समारोह में पहुंचे

etvbharat
रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:02:42

केंद्रीय मंत्री रह चुके नितिन गडकरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

etvbharat
नितिन गडकरी

2019-05-30 18:02:41

केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने वाले सांसदों के लिए बैठने की व्यवस्था मंच पर की गई है

etvbharat
शपथ लेने वाले मंत्रियों के बैठन का स्थान

2019-05-30 17:29:06

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को बनाया जा सकता है विदेश राज्य मंत्री : सूत्र

s
विदेश सचिव एस जयशंकर भी बन सकते हैं मंत्री

2019-05-30 16:01:12

नरेंद्र मोदी शपथ

kp sharma oli and President of Kyrgyzstan
नरेंद्र मोदी की शपथ में शामिल होने पहुंचे विदेश मेहमान

नई दिल्ली: मंत्री पद की शपथ लेने के लिए चुने गए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बारी-बारी से शपथ ले रहे हैं. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली.

राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने ली शपथ.

इसके बाद नितिन गडकरी ने ली शपथ.

इससे पहले मोदी के आवास पर सभी मंत्रियों ने एक बैठक की. 

इससे पहले आज सुबह, नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये अंतिम दौर की वार्ता की गई.

बीजेपी ने बंगाल में 2014 की तुलना में 16 सीटें ज्यादा (18) जीती हैं. ओडिशा में भी बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं.

तमिलनाडु में AIADMK भाजपा की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ पार्टी है.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्री पद से अलग रखने की अपील की है. जेटली ने पत्र में अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है कि वे नई सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं.

पांच साल पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इस मौके पर SAARC देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमान शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने थे.

आम तौर पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों समेत सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है.

इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी.

शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों ... बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग शामिल हो रहे हैं.

थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बिम्सटेक में भारत के अलावा  बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.

इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए हैं.

गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल 353 सीटें मिली हैं. 

NDA के प्रमुख घटक दलों में शिवसेना, लोजपा, जदयू, AIADMK और अकाली दल जैसी पार्टियां शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पूरे भारत का एक संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है.

2019-05-30 19:21:25

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

2019-05-30 18:47:33

मंच पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने ली जगह

modi swearing in
सभी मंत्रिमंडल के सहयोगी पहुंचे

2019-05-30 18:47:23

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंचे

modi swearing in
राहुल और सोनिया गांधी भी पहुंचे

2019-05-30 18:47:18

राष्ट्रपति भवन के समारोह का विहंगम नजारा

modi swearing in
राष्ट्रपति भवन के समारोह की तस्वीर

2019-05-30 18:47:10

लोकसभा के पूर्व उपसभापति भी हैं मेहमान

undefined
लोकसभा के पूर्व उपसभापति एम थंबीदुरई

2019-05-30 18:47:07

उद्योग जगत से पहुंचे अनिल अंबनी

modi swearing in
अनिल और नीता अंबानी पहुंचे

2019-05-30 18:47:02

सिने सुपरस्टार रजनीकांत

modi swearing in
रजनी कांत भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:59

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

modi swearing in
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:56

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

modi swearing in
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:49

बिहार के CM नीतीश कुमार

modi swearing in
बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे

2019-05-30 18:42:41

राष्ट्रपति भवन का नजारा

modi swearing in
राष्ट्रपति भवन में समारोह स्थल का दृश्य

2019-05-30 18:37:52

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

modi swearing in advani manmohan
समारोह स्थल पर पहुंचे डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

2019-05-30 18:35:29

मोदी मंत्रिमंडल के भावी सदस्य

modi swearing in
भावी मंत्री हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत और बादल और एस जयशंकर

2019-05-30 18:33:08

राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में 8000 लोग मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे

modi swearing in
समारोह स्थल की तस्वीर

2019-05-30 18:21:20

मंत्रियों के लिए बनी सीट पर रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद

रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर और रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:21:19

उपराज्यपाल किरण बेदी पहुंचीं

पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी

2019-05-30 18:21:18

ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव

etvbharat
सद्गुरु जग्गी वासुदेव

2019-05-30 18:04:00

भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे

etvbharat
भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे

2019-05-30 18:03:54

मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे

etvbharat
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

2019-05-30 18:03:46

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे

etvbharat
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

2019-05-30 18:02:45

राष्ट्रपति भवन में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

etvbharat
राष्ट्रपति भवन के तस्वीर

2019-05-30 18:02:45

यूपी के राज्यपाल राम नाईक शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे

etvbharat
यूपी के राज्यपाल राम नाईक

2019-05-30 18:02:44

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी पहुंचे

etvbharat
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

2019-05-30 18:02:43

पटना साहेब से सांसद रविशंकर प्रसाद शपथ समारोह में पहुंचे

etvbharat
रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:02:42

केंद्रीय मंत्री रह चुके नितिन गडकरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

etvbharat
नितिन गडकरी

2019-05-30 18:02:41

केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने वाले सांसदों के लिए बैठने की व्यवस्था मंच पर की गई है

etvbharat
शपथ लेने वाले मंत्रियों के बैठन का स्थान

2019-05-30 17:29:06

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को बनाया जा सकता है विदेश राज्य मंत्री : सूत्र

s
विदेश सचिव एस जयशंकर भी बन सकते हैं मंत्री

2019-05-30 16:01:12

नरेंद्र मोदी शपथ

kp sharma oli and President of Kyrgyzstan
नरेंद्र मोदी की शपथ में शामिल होने पहुंचे विदेश मेहमान

नई दिल्ली: मंत्री पद की शपथ लेने के लिए चुने गए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बारी-बारी से शपथ ले रहे हैं. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली.

राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने ली शपथ.

इसके बाद नितिन गडकरी ने ली शपथ.

इससे पहले मोदी के आवास पर सभी मंत्रियों ने एक बैठक की. 

इससे पहले आज सुबह, नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये अंतिम दौर की वार्ता की गई.

बीजेपी ने बंगाल में 2014 की तुलना में 16 सीटें ज्यादा (18) जीती हैं. ओडिशा में भी बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं.

तमिलनाडु में AIADMK भाजपा की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ पार्टी है.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्री पद से अलग रखने की अपील की है. जेटली ने पत्र में अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है कि वे नई सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं.

पांच साल पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इस मौके पर SAARC देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमान शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने थे.

आम तौर पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों समेत सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है.

इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी.

शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों ... बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग शामिल हो रहे हैं.

थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बिम्सटेक में भारत के अलावा  बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.

इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए हैं.

गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल 353 सीटें मिली हैं. 

NDA के प्रमुख घटक दलों में शिवसेना, लोजपा, जदयू, AIADMK और अकाली दल जैसी पार्टियां शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पूरे भारत का एक संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL9
MODI-MINISTRY (CORRECTED)
Modi meets Shah ahead of government formation
(Eds: Correcting a name in last para)
          New Delhi, May 30 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Thursday held a final round of consultations with BJP president Amit Shah and is learnt to have given shape to his council of ministers ahead of the swearing-in ceremony of his new government in the evening.
         The list of union ministers is likely to be sent to the Rashtrapati Bhavan soon, sources said.
          Capping a landslide election victory, Modi will take oath along with a new council of ministers for a second term at 7 pm.
          Modi and Shah have held several rounds of discussions in the last two days ahead of government formation.
          Sources said Modi government 2.0 is likely to have representation from most allies and showcase the party's newfound strength in different regions.
         BJP allies like Shiv Sena, JD(U), AIADMK, LJP, Akali Dal and Apna Dal are set to be represented in the government.
         Each NDA ally is likely to get one cabinet berth, sources said.
          The Shiv Sena has confirmed its leader Arvind Sawant, who defeated Congress heavyweight Milind Deora from Mumbai, will be its nominee in the council of ministers.
          The Lok Janshakti Party has already passed a resolution recommending its president Ram Vilas Paswan as the party's representative in the Modi government.
          Finance Minister Arun Jaitley's decision to opt out on health grounds has fuelled speculation about who will get his coveted portfolio. Railway Minister Piyush Goyal, who filled in for Jaitley and presented the populist pre-election budget, is being seen as a key contender.
          There is also a buzz about Shah, who has been elected to the Lok Sabha from Gandhinagar and is a key architect of the BJP's thumping victory of 303 seats in the Lok Sabha, joining the government.
          If Shah joins the Modi cabinet, he is likely to get one of the four major portfolios; Finance, Home, Defence or External Affairs.
          The BJP has refrained from making any official comment about the likely members of the government, with its leaders asserting that it is the prime minister's prerogative.
          Senior party leaders like Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman, Narendra Singh Tomar, Prakash Javadekar, Ravi Shankar Prasad, Dharmendra Pradhan and Smriti Irani are likely to join the second Modi government after being its members in its first avatar.
          Irani defeated Congress president Rahul Gandhi in his family bastion Amethi.
          The swearing-in ceremony in the forecourt of the Rashtrapati Bhavan is expected to be grand affair with about 8,000 guests, including leaders from the BIMSTEC countries, opposition leaders Rahul Gandhi and Sonia Gandhi, chief ministers, corporate honchos and film stars, watching as President Ram Nath Kovind administers the oath of office and secrecy to 68-year-old Modi and his ministerial colleagues. PTI KR/SKC SKC
MIN
CK
05301257
NNNN
Last Updated : May 30, 2019, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.