नई दिल्ली : 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल अनिल बैजल से भेंट की. इसी बीच सूत्रों ने दावा किया है कि केजरीवाल 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि दिल्ली के सभी मंत्री नए कार्यकाल में फिर से मंत्री पद की शपथ लेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं होने जा रहा है. अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिन चेहरों के कामों की बदौलत दिल्ली की जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया है, उन्हीं को बरकरार रखा जाएगा और बीते 5 साल की तरह इस बार भी केजरीवाल सरकार काम करेगी.
इनपर चल रही थी चर्चा
कालकाजी से नवनिर्वाचित विधायक अतिशी मार्लेना, तिमारपुर से चुने गए विधायक दिलीप पांडेय और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा और ओखला से भारी वोटों के साथ जीत कर आए अमानतुल्लाह खान को लेकर भी चर्चा थी.
मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार सुबह 10 बजे शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के साथ उनके कुछ कैबिनेट सहयोगी भी शपथ ले सकते हैं.
केजरीवाल के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है.
उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचे.
गौरतलब है कि 11 फरवरी को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी को 8 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकाम रही.