ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : 'स्वच्छता दीदियां' ने अंबिकापुर को दिलाई सफाई में बादशाहत - स्वच्छता की रैंकिंग में अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ में स्थित अंबिकापुर ने एक बार फिर कचरा मुक्त रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. शहर को सफाई के क्षेत्र में मिल रही कामयाबी के पीछे स्वच्छता दीदियों का अहम योगदान है. स्वच्छता दीदियां कहती हैं कि इन उपलब्धियों को सुनकर दिल खुश हो जाता कि हमारी मेहनत रंग ला रही है.

swachhta didi in ambikapur chhattisgarh
स्वच्छता की रैंकिंग में अंबिकापुर
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:23 AM IST

सरगुजा : स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में नंबर दो का खिताब हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर नगर निगम एक बार फिर कचरा मुक्त स्टार रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. महिला समूहों के साथ साफ-सफाई के क्षेत्र में शुरू किया गया प्रयास इतनी ऊंचाइयों को छुएगा, किसी ने नहीं सोचा था. यह स्वच्छता दीदियों की मेहनत ही है, जिसने अंबिकापुर शहर को अगल मुकाम पर लाकर खड़ा किया है. आज अंबिकापुर सफाई के मामले में देश में झंडे गाड़ रहा है. इसके पीछे स्वच्छता दीदियां ही हैं, जिन्होंने ना दिन देखा ना रात, ना धूप देखी ना बरसात, बस अपना कर्तव्य निभाती रहीं. स्वच्छता दीदियां कहती हैं कि इन उपलब्धियों को सुनकर दिल खुश हो जाता कि हमारी मेहनत रंग ला रही है.

अंबिकापुर नगर निगम ने साल 2015 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और उसके प्रबंधन की शुरुआत की थी. शुरुआत में यह काम बहुत छोटे स्तर पर शुरू किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह वृहद रूप ले चुका है. अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में महिला समूह की 470 महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करती हैं. यह महिलाएं शहर के करीब 24 हजार मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा कलेक्शन करती हैं.

महिलाओं के पास 34 ई-रिक्शा और 100 मैनुअल हाथ चलित रिक्शा सहित 20 से अधिक ऑटो टिप्पर उपलब्ध हैं. जिसके सहारे कचरे को SLRM (Solid and Liquid resource Management) सेंटर तक लाया जाता है. वहीं बड़े व्यावसायिक संस्थानों के अधिक कचरे को SLRM सेंटर तक लाने के लिए ऑटो टिप्पर की व्यवस्था की गई है.

महिलाओं को प्रतिमाह मिलता है वेतन

शहर से इकट्ठा होने वाले इस कचरे के प्रबंधन के लिए कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 17 केंद्रों में कचरे को अलग-अलग छांटा जाता है. वहीं एक एक केंद्र में एग्रीगेशन का काम किया जाता है. कचरा प्रबंधन के इस कार्य में लगी महिलाओं को प्रतिमाह 7 हजार रुपए वेतन के रूप में दिया जाता है. अंबिकापुर शहर में 50 मीट्रिक टन कचरा प्रतिदिन निकलता है. औसतन देखा जाए, तो 1500 मीट्रिक टन कचरा एक महीने और 18 हजार मीट्रिक टन कचरा एक साल में अंबिकापुर के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

देश में मिली अलग पहचान

इस काम की शुरुआत में ऐसा लगता नहीं था कि महिला समूहों के द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास इतनी ऊंचाईयों को छुएगा, लेकिन आज अंबिकापुर की देशभर में एक अलग पहचान इन्हीं महिलाओं ने बना दी है.

अब तक मिले ये अवॉर्ड-

  • छोटे शहरों में देश में नंबर वन के स्वच्छ शहर का खिताब
  • ओवरऑल रेटिंग में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब
  • वर्ष 2018-19 में फाइव स्टार रेटिंग
  • एक बार फिर वर्ष 2019-20 में फाइव स्टार रेटिंग

प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अंबिकापुर नगर निगम की इस सफलता का श्रेय इन स्वच्छता दीदियों को दिया है. जाहिर है कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी जब दुनियाभर की संस्थाओं ने काम करना बंद कर दिया, ऐसे में भी इन महिलाओं के पैर नहीं रुके और इन्होंने पूरे लॉकडाउन अवधि में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. संक्रमण के संकट के बीच भी ये अंबिकापुर के हर घर जाती रहीं और कचरा कलेक्शन करती रहीं. स्वच्छता दीदियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है, वे कहती हैं कि यदि ये काम बंद कर देंगी, तो पूरा शहर गंदा हो जाएगा और ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

कोरोना संक्रमण काल में भी नहीं हारी हिम्मत

कोरोना संक्रमण के कठिन समय में हिम्मत हारकर घर बैठने के बजाए इन महिलाओं ने खुद को सुरक्षित रखने के इंतजाम भी किए. जिला प्रशासन के सहयोग से इन्होंने खुद सैनिटाइजर और मास्क बनाया और अपनी पूरी टीम को कोरोना से बचाए रखा है. स्वास्थ्य विभाग ने 470 स्वच्छता दीदियों में से 50 का रैंडम सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसमें सभी स्वस्थ पाई गई थीं.

नंबर वन बनने की बढ़ी उम्मीदें

पिछली बार ओवरऑल स्वच्छता रैंकिग में अंबिकापुर का दूसरा स्थान रहा था. 5 रैकिंग मिलने से अब इसके नंबर वन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. सफाई के क्षेत्र में अंबिकापुर की बादशाहत कायम रखने वाली ये दीदियां कोरोना काल में भी हिम्मत के साथ डटी हुई हैं.

सरगुजा : स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में नंबर दो का खिताब हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर नगर निगम एक बार फिर कचरा मुक्त स्टार रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. महिला समूहों के साथ साफ-सफाई के क्षेत्र में शुरू किया गया प्रयास इतनी ऊंचाइयों को छुएगा, किसी ने नहीं सोचा था. यह स्वच्छता दीदियों की मेहनत ही है, जिसने अंबिकापुर शहर को अगल मुकाम पर लाकर खड़ा किया है. आज अंबिकापुर सफाई के मामले में देश में झंडे गाड़ रहा है. इसके पीछे स्वच्छता दीदियां ही हैं, जिन्होंने ना दिन देखा ना रात, ना धूप देखी ना बरसात, बस अपना कर्तव्य निभाती रहीं. स्वच्छता दीदियां कहती हैं कि इन उपलब्धियों को सुनकर दिल खुश हो जाता कि हमारी मेहनत रंग ला रही है.

अंबिकापुर नगर निगम ने साल 2015 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और उसके प्रबंधन की शुरुआत की थी. शुरुआत में यह काम बहुत छोटे स्तर पर शुरू किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह वृहद रूप ले चुका है. अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में महिला समूह की 470 महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करती हैं. यह महिलाएं शहर के करीब 24 हजार मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा कलेक्शन करती हैं.

महिलाओं के पास 34 ई-रिक्शा और 100 मैनुअल हाथ चलित रिक्शा सहित 20 से अधिक ऑटो टिप्पर उपलब्ध हैं. जिसके सहारे कचरे को SLRM (Solid and Liquid resource Management) सेंटर तक लाया जाता है. वहीं बड़े व्यावसायिक संस्थानों के अधिक कचरे को SLRM सेंटर तक लाने के लिए ऑटो टिप्पर की व्यवस्था की गई है.

महिलाओं को प्रतिमाह मिलता है वेतन

शहर से इकट्ठा होने वाले इस कचरे के प्रबंधन के लिए कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 17 केंद्रों में कचरे को अलग-अलग छांटा जाता है. वहीं एक एक केंद्र में एग्रीगेशन का काम किया जाता है. कचरा प्रबंधन के इस कार्य में लगी महिलाओं को प्रतिमाह 7 हजार रुपए वेतन के रूप में दिया जाता है. अंबिकापुर शहर में 50 मीट्रिक टन कचरा प्रतिदिन निकलता है. औसतन देखा जाए, तो 1500 मीट्रिक टन कचरा एक महीने और 18 हजार मीट्रिक टन कचरा एक साल में अंबिकापुर के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

देश में मिली अलग पहचान

इस काम की शुरुआत में ऐसा लगता नहीं था कि महिला समूहों के द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास इतनी ऊंचाईयों को छुएगा, लेकिन आज अंबिकापुर की देशभर में एक अलग पहचान इन्हीं महिलाओं ने बना दी है.

अब तक मिले ये अवॉर्ड-

  • छोटे शहरों में देश में नंबर वन के स्वच्छ शहर का खिताब
  • ओवरऑल रेटिंग में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब
  • वर्ष 2018-19 में फाइव स्टार रेटिंग
  • एक बार फिर वर्ष 2019-20 में फाइव स्टार रेटिंग

प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अंबिकापुर नगर निगम की इस सफलता का श्रेय इन स्वच्छता दीदियों को दिया है. जाहिर है कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी जब दुनियाभर की संस्थाओं ने काम करना बंद कर दिया, ऐसे में भी इन महिलाओं के पैर नहीं रुके और इन्होंने पूरे लॉकडाउन अवधि में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. संक्रमण के संकट के बीच भी ये अंबिकापुर के हर घर जाती रहीं और कचरा कलेक्शन करती रहीं. स्वच्छता दीदियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है, वे कहती हैं कि यदि ये काम बंद कर देंगी, तो पूरा शहर गंदा हो जाएगा और ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

कोरोना संक्रमण काल में भी नहीं हारी हिम्मत

कोरोना संक्रमण के कठिन समय में हिम्मत हारकर घर बैठने के बजाए इन महिलाओं ने खुद को सुरक्षित रखने के इंतजाम भी किए. जिला प्रशासन के सहयोग से इन्होंने खुद सैनिटाइजर और मास्क बनाया और अपनी पूरी टीम को कोरोना से बचाए रखा है. स्वास्थ्य विभाग ने 470 स्वच्छता दीदियों में से 50 का रैंडम सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसमें सभी स्वस्थ पाई गई थीं.

नंबर वन बनने की बढ़ी उम्मीदें

पिछली बार ओवरऑल स्वच्छता रैंकिग में अंबिकापुर का दूसरा स्थान रहा था. 5 रैकिंग मिलने से अब इसके नंबर वन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. सफाई के क्षेत्र में अंबिकापुर की बादशाहत कायम रखने वाली ये दीदियां कोरोना काल में भी हिम्मत के साथ डटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.