कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर इस्तीफा दिया. बंगाल विधानसभा की सदस्यता से शुभेंदु का इस्तीफा तृणमूल और ममता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इससे पहले बुधवार को शुभेंदु ने इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल को पत्र भी लिखा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल अपने स्तर से हस्तक्षेप करें ताकि पुलिस और प्रशासन को राजनैतिक प्रतिशोध के रूप में उन्हें और सहयोगियों को फंसाने की कोशिश करने से रोका जा सके.
एक और टीएमसी नेता का इस्तीफा
बता दें कि शुभेंदु के इस्तीफे से पहले भी कई नेता तृणमूल छोड़ चुके हैं. इस पर भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी लगातार बिखर रही है. ताजा घटनाक्रम में तृणमूल विधायक जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक मंडल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है. जितेंद्र तिवारी बर्धमान जिले की पांडेश्वर सीट से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा
शुभेंदु के इस्तीफे के बाद टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि शुभेंदु अधिकारी को भाजपा में कोई अच्छा पद मिलेगा, क्योंकि उस पार्टी में कुछ लोग पहले से ही नेता हैं. क्या वे उसके लिए पद छोड़ देंगे ? क्या बीजेपी में शामिल होने के बाद भी मुकुल रॉय को कोई सही पद मिला है? शुभेंदु को भी नहीं मिलेगी.
शाह की मौजूदगी में भाजपा में जाएंगे!
इसी बीच भाजपा के सूत्रों ने संकेत दिया है कि शुभेंदु 18 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और भाजपा ब्रिगेड में शामिल हो सकते हैं. दूसरी संभावना जताई जा रही है कि शुभेंदु 19 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में भाजपा से जुड़ने का आधिकारिक एलान कर सकते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा उत्साहित, कहा- बिखर रही तृणमूल, पार्टी में स्वागत
बुधवार को शुभेंदु के इस्तीफे के घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'बड़ी राहत मिली है.' बनर्जी ने कहा, 'यह राहत की बात है कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं और अगला मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वह जा सकते हैं. हम ममता बनर्जी के नेतृत्व में अगला चुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं. '
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं वे पिछले कुछ दिनों से तृणमूल से नाराज चल रहे थे. ममता बनर्जी व कई अन्य वरिष्ठ तृणमूल नेताओं ने शुभेंदु से संवाद कायम करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच दरार बढ़ती ही गई, और आज अंतत: शुभेंदु ने आज बंगाल विधानसभा से अलग हो गए.
यह भी पढ़ें : शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं शुभेंदु अधिकारी
यह भी पढ़ें:
- शुभेंदु का 'बागी' रूख बरकरार, TMC सांसद बोले- अब बातचीत नहीं होगी
- जानें, कितने अहम हैं शुभेंदु और क्या है उनका राजनीतिक इतिहास
- प. बंगाल : क्या शुभेंदु का पार्टी छोड़ना तृणमूल के अंत की शुरुआत होगी ?
2011 में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के वे एक महत्वपूर्ण नायक रह चुके हैं. उन्होंने टीएमसी को नंदीग्राम आंदोलन का प्रमुख वक्ता बना दिया. हालांकि, अब वह खुद ही टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं. वह अभिषेक बैनर्जी और प्रशांत किशोर दोनों की दखलंदाजी को सही नहीं मानते हैं.
नंदीग्राम सीट से विधायक 49 वर्षीय अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफे के साथ ही अपनी 'जेड प्लस' सुरक्षा वापस कर दी. सरकारी आवास भी छोड़ दिया है.
कांथी पी.के कॉलेज से स्नातक शुभेंदु अधिकारी ने छात्र जीवन में ही राजनीति में कदम रखा. 1989 में छात्र परिषद के प्रतिनिधि चुने गए. इसके बाद वह 36 साल की उम्र में पहली बार वर्ष 2006 में कांथी दक्षिण सीट से विधायक निर्वाचित हुए. इसी साल वह कांथी नगर पालिका के चेयरमैन भी बने.
सक्रिय राजनीति के दौरान शुभेंदु वर्ष 2009 और 2014 में तुमलुक लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए. वर्ष 2016 उन्होंने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की, जिसके बाद उन्हें ममता सरकार में मंत्री बनाया गया था.
शुभेंदु के सियासी कद को ऊंचाई प्रदान करने में पूर्वी मिदनापुर के वर्ष 2007 के नंदीग्राम आंदोलन ने बड़ी भूमिका निभाई. ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए नंदीग्राम आंदोलन के शुभेंदु 'शिल्पी' रहे. इंडोनेशियाई रासायनिक कंपनी के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ उन्होंने 'भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी' के बैनर तले आंदोलन खड़ा किया. आंदोलनकारियों की पुलिस और माकपा कैडरों के साथ खूनी झड़प हुई. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में कई लोगों की मौत के बाद आंदोलन और उग्र हो गया, जिससे तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार को झुकना पड़ा.