मंगलुरु: कर्नाटक में मंगलुरु कोस्ट गार्ड पुलिस ने मालपे इलाके में एक संदिग्ध आतंकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस सूत्र के मुताबिक तमिलनाडु से भागे एक पाकिस्तानी आतंकी के तटीय क्षेत्र में छिपे होने की आशंका है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकी की मालपे या आसपास के इलाके में छिपे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि समुद्री तट आतंकियों के लिए घुसपैठ करने के लिए सबसे आसान रास्तों में से है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के होने पर सूचित करने के लिए कहा है.
पढ़ें-केरल: बहरीन से आया संदिग्ध युवक गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से है संबंध
खबर के मुताबिक तमिलनाडु से एक पाक आतंकी भाग निकला है. उसके तटीय क्षेत्र में छिपे होने की आशंका है. पुलिस ने मालपे, मालपे बंदरगाह और आसपास के इलाकों में लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसमें किसी भी संदिग्ध के पाए जाने पर लोगों से तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है.