बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी में रविवार को संदिग्ध सामग्री में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआ है.
बता दें कि विस्फोट बेंगलुरु डेयरी सर्कल के पास ऑडुगोडी में एक खाली पड़े रासायनिक तरल कंटेनर में हुआ, जिसका उपयोग ऑडुगोडी में ग्रेनाइट काटने में किया जाता है.
बता दें कि हादसा रविवार दोपहर तीन बजे हुआ. इस हादसे में कचरा उठा रहे नरसिंहैया गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
डीसीपी श्रीनाथ जोशी सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की.
बेंगलुरु सिटी कमिश्नर भास्कर राव ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट ग्रेनाइट काटने के लिए ऑडुगोडी में इस्तेमाल किए गए एक खाली पड़े रासायनिक तरल कंटेनर के कारण हुआ.