ETV Bharat / bharat

मणिपुर : हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक, पुलिस ने किया निष्क्रिय - bomb found at housing finance

मणिपुर के उरीपोक तुरंगबम लेकाई क्षेत्र में पंथोबी हाउसिंग फाइनेंस को-ऑपरेशन लिमिटेड नामक एक फाइनेंस फर्म के कार्यालय में विस्फोटक उपकरण आईईडी (तात्कालिक विस्फोटक उपकरण) बम पाया गया. जानकारी मिलने के बाद मणिपुर पुलिस बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंच विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया. जानें विस्तार से...

हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:48 PM IST

इंफाल : मणिपुर की एक हाउसिंग फाइनेंस फर्म के कार्यालय में मंगलवार रात को आईईडी विस्फोटक पाया गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल उरीपोक तुरंगबम लेकाई में पंथोबी हाउसिंग फाइनेंस को-ऑपरेशन लिमिटेड के कार्यालय में विस्फोटक उपकरण आईईडी (तात्कालिक विस्फोटक उपकरण) बम पाया गया.

Suspected IED bomb found manipur
हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक

इसकी जानकारी मणिपुर पुलिस बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) को मिली. टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और रिमोट कंट्रोल आईईडी बम के रूप में विस्फोटक का पता लगाया. टीम ने विस्फोटक को तुरंत सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल हाउसिंग फाइनेंस फर्म का कार्यालय राज्यव्यापी बंद होने के कारण मंगलवार को बंद था.

इसे भी पढे़ं - 100 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाते थे ड्रग्स

बता दें, बम के बारे में सूचना प्राप्त होते ही इंफाल पश्चिम जिला पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शाम के 6 बजे एक वस्तु को संदिग्ध रूप से देखा . कार्यालय परिसर के अंदर एक काले पॉलिथीन में लपेटे हुए बम के रूप में उसकी पहचान की.

इस दौरान BDDS की टीम ने एक रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमर वाहन का इस्तेमाल कर, बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

बहरहाल इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच प्रकिया शुरू कर दी गई है.

इंफाल : मणिपुर की एक हाउसिंग फाइनेंस फर्म के कार्यालय में मंगलवार रात को आईईडी विस्फोटक पाया गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल उरीपोक तुरंगबम लेकाई में पंथोबी हाउसिंग फाइनेंस को-ऑपरेशन लिमिटेड के कार्यालय में विस्फोटक उपकरण आईईडी (तात्कालिक विस्फोटक उपकरण) बम पाया गया.

Suspected IED bomb found manipur
हाउसिंग फाइनेंस फर्म के ऑफिस में मिला आईईडी विस्फोटक

इसकी जानकारी मणिपुर पुलिस बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) को मिली. टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और रिमोट कंट्रोल आईईडी बम के रूप में विस्फोटक का पता लगाया. टीम ने विस्फोटक को तुरंत सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल हाउसिंग फाइनेंस फर्म का कार्यालय राज्यव्यापी बंद होने के कारण मंगलवार को बंद था.

इसे भी पढे़ं - 100 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाते थे ड्रग्स

बता दें, बम के बारे में सूचना प्राप्त होते ही इंफाल पश्चिम जिला पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शाम के 6 बजे एक वस्तु को संदिग्ध रूप से देखा . कार्यालय परिसर के अंदर एक काले पॉलिथीन में लपेटे हुए बम के रूप में उसकी पहचान की.

इस दौरान BDDS की टीम ने एक रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमर वाहन का इस्तेमाल कर, बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

बहरहाल इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच प्रकिया शुरू कर दी गई है.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/national/general-news/manipur-suspected-ied-bomb-found-at-housing-finance-firm-safely-disarmed-later20191016095052/


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.