ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज ने SCO की बैठक में पुलवामा का जिक्र किया - Shanghai Cooperation Organisation

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एससीओ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बात की. पढ़ें पूरी खबर..

SCO की बैठक में सुषमा
author img

By

Published : May 22, 2019, 11:24 PM IST

बिश्केक: भारत ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की यहां बैठक में पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बात की, और कहा कि बाद में पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों ने इस बुराई से लड़ने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध किया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एससीओ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि 14 फरवरी के पुलवामा हमले का भारत का जख्म अभी भी भरा नहीं था कि ईस्टर रविवार को श्रीलंका में भयानक आतंकी हमले हो गए.

उन्होंने कहा, 'हमारा हृदय श्रीलंका में हमारे भाइयों और बहनों के साथ है, जहां हाल में भयानक आतंकी हमला हुआ था. पुलवामा हमले का हमारा घाव अभी हरा ही था तबतक पड़ोसी देश ने हमें अधिक दृढ़ता के साथ इस बुराई के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध कर दिया.'

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन, जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसके आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सीआरपीएफ के एक काफिले से टकरा दिया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी.

पढ़ेंः भारत नियम आधारित, पारदर्शी व्यापार प्रणाली का समर्थक: स्वराज

एससीओ एक आठ सदस्यीय संगठन है, जिसमें भारत, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान शामिल हैं.

स्वराज ने अपने संबोधन में एससीओ फ्रेमवर्क के अंदर व्यापक, सहकारी और सतत सुरक्षा के लिए सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, 'हम विचारों का स्वागत करेंगे कि आरएटीएस (क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे) को इस संबंध में कैसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके.'

स्वराज ने अफगानिस्तान के विकास पर भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

बिश्केक: भारत ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की यहां बैठक में पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बात की, और कहा कि बाद में पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों ने इस बुराई से लड़ने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध किया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एससीओ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि 14 फरवरी के पुलवामा हमले का भारत का जख्म अभी भी भरा नहीं था कि ईस्टर रविवार को श्रीलंका में भयानक आतंकी हमले हो गए.

उन्होंने कहा, 'हमारा हृदय श्रीलंका में हमारे भाइयों और बहनों के साथ है, जहां हाल में भयानक आतंकी हमला हुआ था. पुलवामा हमले का हमारा घाव अभी हरा ही था तबतक पड़ोसी देश ने हमें अधिक दृढ़ता के साथ इस बुराई के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध कर दिया.'

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन, जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसके आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सीआरपीएफ के एक काफिले से टकरा दिया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी.

पढ़ेंः भारत नियम आधारित, पारदर्शी व्यापार प्रणाली का समर्थक: स्वराज

एससीओ एक आठ सदस्यीय संगठन है, जिसमें भारत, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान शामिल हैं.

स्वराज ने अपने संबोधन में एससीओ फ्रेमवर्क के अंदर व्यापक, सहकारी और सतत सुरक्षा के लिए सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, 'हम विचारों का स्वागत करेंगे कि आरएटीएस (क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे) को इस संबंध में कैसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके.'

स्वराज ने अफगानिस्तान के विकास पर भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

Intro:(Images of the SCO summit send. Please use it)

Addressing Shanghai Cooperation Organisation's foreign ministers meet in Kyrgystan, External Affairs Minister Sushma Swaraj has called for more reforms in the United Nations and its Security Council to make it more effective and representative.


Body:The External Affairs Minister even sought SCO's support for member countries' candidature for the non-permanent membership at the United Nations Security Council for the years 2021-2022 and 2027-2028.

Paying tribute to the victims of Easter Sunday attack in Sri Lanka, the foreign minister reiterated India's stand on terrorism. She said, 'our wounds of Pulwama attack were still raw and the news from the neighbourhood has made us more determined to fight firmly against terrorism.'

She further stressed saying that India is committed towards strengthening cooperation within the SCO framework for comprehensive, cooperative and sustainable security in the region.


Conclusion:On Afghanistan, Sushma asserted India's stand. She said, ' India stands committed to any process , which can help Afghanistan emerge as a united, peaceful, secure, stable, inclusive and economically vibrant nation.'

Ahead of the Foreign Ministers meet at the SCO, External Affairs Minister met Kyrgyz President Jeenbekov. Both leaders showed enthusiasm to expand bilateral relations across all sectors.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.