ETV Bharat / bharat

सुशील मोदी का लालू पर बड़ा हमला, जेल से बिहार सरकार गिराना चाहते हैं आरजेडी सुप्रीमो

भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से फोन कर जोड़-तोड़ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें जनता ने जब फिर सेवा का मौका दिया, तो विपक्ष की छाती फटने लगी है.

डिजाइन  फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:18 PM IST

पटना : बिहार में जनता दल (युनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन को लेकर जारी सियासी बयानों के बीच भाजपा ने शनिवार का राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से फोन कर जोड़-तोड़ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से जेल नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल फोन के जरिए लगातार राजद नेताओं को निर्देश देकर जोड़-तोड़ को बढ़ावा दे रहे हैं.

मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में भाजपा और जदयू के बीच लगभग दो दशक पुरानी दोस्ती से जलने वाले तत्वों की वजह से हमारे बीच एक बुरा दौर आया और गुजर गया. हमें जनता ने जब फिर सेवा का मौका दिया, तो विपक्ष की छाती फटने लगी.'

पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने आगे लिखा, 'सजायाफ्ता लालू प्रसाद रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से जेल नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल फोन के जरिए लगातार राजद नेताओं को निर्देश देकर जोड़-तोड़ को बढ़ावा दे रहे हैं.'

उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को कमाई का जरिया बना लिया था, वे मलाई न मिलने के कारण आज रुटीन प्रशासनिक काम को भी राजनीतिक रंग देना चाहते हैं.

पढ़ें - यूपी : इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी मदद पहुंचा रही डायल 112

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाल में हुए आईएएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर कहा था कि भाजपा के दबाव में अधिकारियों का तबादला किया गया है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रिम्स में इलाजरत हैं.

पटना : बिहार में जनता दल (युनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन को लेकर जारी सियासी बयानों के बीच भाजपा ने शनिवार का राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल से फोन कर जोड़-तोड़ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से जेल नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल फोन के जरिए लगातार राजद नेताओं को निर्देश देकर जोड़-तोड़ को बढ़ावा दे रहे हैं.

मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में भाजपा और जदयू के बीच लगभग दो दशक पुरानी दोस्ती से जलने वाले तत्वों की वजह से हमारे बीच एक बुरा दौर आया और गुजर गया. हमें जनता ने जब फिर सेवा का मौका दिया, तो विपक्ष की छाती फटने लगी.'

पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने आगे लिखा, 'सजायाफ्ता लालू प्रसाद रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से जेल नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल फोन के जरिए लगातार राजद नेताओं को निर्देश देकर जोड़-तोड़ को बढ़ावा दे रहे हैं.'

उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को कमाई का जरिया बना लिया था, वे मलाई न मिलने के कारण आज रुटीन प्रशासनिक काम को भी राजनीतिक रंग देना चाहते हैं.

पढ़ें - यूपी : इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी मदद पहुंचा रही डायल 112

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाल में हुए आईएएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर कहा था कि भाजपा के दबाव में अधिकारियों का तबादला किया गया है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रिम्स में इलाजरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.