ETV Bharat / bharat

जादवपुर यूनिवर्सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत: दिलीप घोष

भाजपा नेता दिलीप घोष ने जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रकरण में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की और वहां बने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था, ऐसा ही सर्जिकल स्ट्राइक हमारे कैडर्स को जादवपुर विश्वविद्यालय में करनी होगी. कैंपस में मौजूद देशद्रोहियों को कुचलना होगा. जानें उन्होंने और क्या कहा....

मीडिया से बात करते दिलीप घोष
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:50 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर देशद्रोहियों और कम्युनिस्टों का केंद्र बन गया है. इसको खत्म करने के लिए बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना होगा.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी पर भी उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाए. दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर, बाबुल सुप्रियो की हत्या के इंतजार में बैठी रही. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख, पूरी घटना की जानकारी दी है.

मीडिया से बात करते दिलीप घोष

दिलीप घोष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्र विरोधी और कम्युनिस्टों का गढ़ बन गया है. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हमारी सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान में बने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. ऐसा ही सर्जिकल स्ट्राइक हमारे पार्टी के कार्यकर्ता (cadres) को जादवपुर विश्वविद्यालय में करने होगी. कैंपस में मौजूद देशद्रोहियों को कुचलना होगा.

घोष ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ का समर्थन समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बाबुल सुप्रियो को भीड़ से बचाया. उन्होंने कुलपति सुरंजन दास के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि वो यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों को कंट्रोल करने में नाकाम रहे.

पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी जाने का फैसला संवैधानिक दायरे में : राज्यपाल

भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो को कैंपस में छात्रों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए थे. साथ उनको कैंपस से बाहर भी नहीं जाने दिया गया. वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक कार्यक्रम में भाग लेने जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर देशद्रोहियों और कम्युनिस्टों का केंद्र बन गया है. इसको खत्म करने के लिए बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना होगा.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी पर भी उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाए. दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर, बाबुल सुप्रियो की हत्या के इंतजार में बैठी रही. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख, पूरी घटना की जानकारी दी है.

मीडिया से बात करते दिलीप घोष

दिलीप घोष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्र विरोधी और कम्युनिस्टों का गढ़ बन गया है. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हमारी सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान में बने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. ऐसा ही सर्जिकल स्ट्राइक हमारे पार्टी के कार्यकर्ता (cadres) को जादवपुर विश्वविद्यालय में करने होगी. कैंपस में मौजूद देशद्रोहियों को कुचलना होगा.

घोष ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ का समर्थन समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बाबुल सुप्रियो को भीड़ से बचाया. उन्होंने कुलपति सुरंजन दास के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि वो यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों को कंट्रोल करने में नाकाम रहे.

पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी जाने का फैसला संवैधानिक दायरे में : राज्यपाल

भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो को कैंपस में छात्रों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए थे. साथ उनको कैंपस से बाहर भी नहीं जाने दिया गया. वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक कार्यक्रम में भाग लेने जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे.

ZCZC
URG GEN NAT
.KOLKATA CAL16
WB-JU-DILIP GHOSH
Surgical strike needed to destroy JU hub of anti-nationals;
TMC waiting to get Supriyo killed: BJP
         Kolkata, Sep 20 (PTI) West Bengal BJP president Dilip
Ghosh on Friday alleged that the Jadavpur University campus
has become a hub of anti-nationals and communists and "our
cadres" would conduct a Balakot-like surgical strike to
destroy it.
         Accusing the Trinamool Congress government of sitting
idle till Union minister Babul Supriyo got killed in the
institute on Thursday, Ghosh said he would write to Union Home
Minister Amit Shah describing the incident.
         "The Jadavpur University campus is a hub of
anti-national and communist activities. This is not the first
time that such an incident has happened there. Just like our
security forces conducted surgical strike to destroy terror
camps in Pakistan, our cadres would also carry out out the
same type of surgical strike to destroy anti-national hubs in
JU campus," Ghosh said while addressing a press conference.
         Ghosh supported Governor Jagdeep Dhandkar for rushing
to the university campus to save Supriyo from the mob inside
the JU campus.
         "The state government was sitting idle and was waiting
for Supriyo to get killed," Ghosh said.
         He also demanded immediate resignation of Jadavpur
University Vice Chacellor Suranjan Das for failing to control
the situation inside the campus.
          Supriyo, also a BJP leader, was shown black flags and
heckled by a section of Jadavpur University students, who also
stopped him from leaving the campus. Supriyo was in the
university to attend an event organised by the Akhil Bharatiya
Vidyarthi Parishad (ABVP).
         Governor Jagdeep Dhankhar, also the chancellor of the
university, went to the institute and came out with Supriyo
with police escort. PTI PNT
NN
NN
09201721
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.