कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर देशद्रोहियों और कम्युनिस्टों का केंद्र बन गया है. इसको खत्म करने के लिए बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना होगा.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी पर भी उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाए. दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर, बाबुल सुप्रियो की हत्या के इंतजार में बैठी रही. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख, पूरी घटना की जानकारी दी है.
दिलीप घोष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्र विरोधी और कम्युनिस्टों का गढ़ बन गया है. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हमारी सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान में बने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. ऐसा ही सर्जिकल स्ट्राइक हमारे पार्टी के कार्यकर्ता (cadres) को जादवपुर विश्वविद्यालय में करने होगी. कैंपस में मौजूद देशद्रोहियों को कुचलना होगा.
घोष ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ का समर्थन समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बाबुल सुप्रियो को भीड़ से बचाया. उन्होंने कुलपति सुरंजन दास के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि वो यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों को कंट्रोल करने में नाकाम रहे.
पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी जाने का फैसला संवैधानिक दायरे में : राज्यपाल
भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो को कैंपस में छात्रों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए थे. साथ उनको कैंपस से बाहर भी नहीं जाने दिया गया. वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक कार्यक्रम में भाग लेने जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे.