नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 के खत्म करने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. इस दौरान सीजेआई कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं को देखकर नाराज हो गए. सीजेआई ने याचिकाकर्ता के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि यह किस तरह की याचिका है? सीजेआई ने कहा कि याचिकाओं की कमियों को दूर होने के बाद ही सुनवाई होगी. अब इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है.
सीजेआई रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता के वकील एमएल शर्मा को दोबारा याचिका दायर करने को कहा है. अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते कर सकती है.
सीजेआई ने वकील को लगाई फटकार
सीजेआई ने कहा कि कोर्ट में आज अयोध्या मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन अनुच्छेद 370 को लेकर दायर की गई याचिका पर हम सुनवाई कर रहे हैं. सीजेआई ने वकील एमएल शर्मा से पूछा यह किस तरह की याचिका है? आपकी दलीलें क्या हैं?
सभी याचिका दोषपूर्ण: सीजेआई
सीजेआई रंजन गोगोई ने दायर की गई सभी पांच याचिकाओं को दोषपूर्ण करार देते हुए वकील को फटकार लगाई.
सीजेआई ने वकील एमएल शर्मा से पूछा की आखिर आपने ऐसे दोषपूर्ण रिपोर्ट क्यों दर्ज किया? आपको लगता है कि मेरे अधिकारी पहचान नहीं करेंगे? आप पहले दोषपूर्ण याचिका दायर करते हैं फिर आप मेरे अधिकारियों को परेशान करते हैं. सीजेआई के फटकार के बाद याचिकाकर्ता के वकील एमएल शर्मा ने कहा कि 'मैं एक अतिरिक्त हलफनामा दायर करूंगा जिसमें सब कुछ शामिल होगा'.
पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति नज़ीर की पीठ में इस मामले की सुनवाई की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल के लिए इन दोनो याचिकाओं को स्थगित कर दिया है, अगले हफ्ते इन याचिकाओं पर नई डेट मिलने का अनुमान है और सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ होने की संभावना है.