ETV Bharat / bharat

विश्वविद्यालय पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षा कराने के लिए स्वतंत्र : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्रता है. कोर्ट ने कहा कि यूजीसी को विवेकाधीन शक्तियां यह तय करने के लिए दी गई हैं कि परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए या नहीं.

college exams as per ugc
supreme court
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय में प्रथम और द्वितीय वर्ष की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि देश भर के विश्वविद्यालयों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने से लिए विश्वविद्यालय स्वत्रंत है. जुलाई 2020 में इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करना यूजीसी द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय के विवेक पर छोड़ दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने इग्नू के एक छात्र द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यूजीसी दिशानिर्देशों की प्रयोज्यता की सीमा के बारे में स्पष्टीकरण प्रदान किया, जिन्होंने इंटरमीडिएट के सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती दी थी.

परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार यूजीसी को विवेकाधीन शक्तियां यह तय करने के लिए दी हैं कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए या नहीं. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों जस्टिस अशोक भूषण, आर एस रेड्डी और एम आर शाह की बेंच ने सुनवाई की.

अपने आदेश में पीठ ने नोट किया कि अदालत यह तय करना शुरू नहीं कर सकती है कि परीक्षा आवश्यक है या नहीं. इसमें यह बताया गया कि इग्नू के मध्यवर्ती सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय यूजीसी के जुलाई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है. इस निर्णय से अन्य विश्वविद्यालयों को भी इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में निर्णय लेने की अनुमति मिल सकती है.

पढ़ें- JEE परीक्षा को लेकर पुनर्विचार याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अंतिम वर्ष परीक्षा अनिवार्य

इससे पहले एक अलग याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था कि सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप परीक्षा आयोजित करनी होगी.

हालांकि राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों को कुछ राहत देते हुए कोर्ट ने उन्हें यूजीसी से औपचारिक अनुरोध करके परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा में छूट देने की अनुमति दी थी.

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय में प्रथम और द्वितीय वर्ष की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि देश भर के विश्वविद्यालयों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने से लिए विश्वविद्यालय स्वत्रंत है. जुलाई 2020 में इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करना यूजीसी द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय के विवेक पर छोड़ दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने इग्नू के एक छात्र द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यूजीसी दिशानिर्देशों की प्रयोज्यता की सीमा के बारे में स्पष्टीकरण प्रदान किया, जिन्होंने इंटरमीडिएट के सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती दी थी.

परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार यूजीसी को विवेकाधीन शक्तियां यह तय करने के लिए दी हैं कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए या नहीं. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों जस्टिस अशोक भूषण, आर एस रेड्डी और एम आर शाह की बेंच ने सुनवाई की.

अपने आदेश में पीठ ने नोट किया कि अदालत यह तय करना शुरू नहीं कर सकती है कि परीक्षा आवश्यक है या नहीं. इसमें यह बताया गया कि इग्नू के मध्यवर्ती सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय यूजीसी के जुलाई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है. इस निर्णय से अन्य विश्वविद्यालयों को भी इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में निर्णय लेने की अनुमति मिल सकती है.

पढ़ें- JEE परीक्षा को लेकर पुनर्विचार याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अंतिम वर्ष परीक्षा अनिवार्य

इससे पहले एक अलग याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था कि सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप परीक्षा आयोजित करनी होगी.

हालांकि राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों को कुछ राहत देते हुए कोर्ट ने उन्हें यूजीसी से औपचारिक अनुरोध करके परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा में छूट देने की अनुमति दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.