नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को कॉलेजों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है. साथ ही शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई 10 अगस्त के लिए स्थगित कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को यूजीसी के उन दिशानिर्देशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें यूजीसी ने कॉलेजों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर अंत तक आयोजित करने का निर्देश दिया है.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को आश्वासन दिया कि वह जवाब दाखिल करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह न सोचा जाए कि परीक्षाएं रोक दी जाएंगी. छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखनी चाहिए.
कोर्ट ने अंतरिम आदेश पास करने से मना कर दिया. अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी.