बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि अभिनेत्री सुमालता अंबरीश को सार्वजनिक जीवन में मेरे कारण पहचान मिली है. बता दें कि सुमालता पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबरीश की पत्नी हैं.
कर्नाटक के मांड्या में आयोजित रैली में कुमारस्वामी ने कहा 'मेरे कारण अंबरीश के योगदान को लोग जानते हैं, और वह मांड्या में जाकर कहती हैं कि जेडीएस चोरों की पार्टी है.'
जनता को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि मैं आज आप जैसे 'पुण्यात्मा' लोगों के कारण मुख्यमंत्री हूं.
सुमालता ने मांड्या संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है. वे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. निखिल जेडीएस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सुमालता ने गत 18 मार्च को दृढ़ता से कहा था कि 2018 में पति के देहांत के बाद उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उनके ऊपर मांड्या सीट से चुनाव लड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
बकौल सुमालता वे संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही थीं. मांडया शहर के नगर परिषद क्षेत्र में अब तक वे 35 वार्ड का दौरा पूरा कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर अपने बेटे के खिलाफ चक्रव्यूह रचने का आरोप लगाया
बता दें कि कर्नाटक की सभी संसदीय सीटों के लिए आगामी 18 और 23 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.
सुमालता के पति अंबरीश ने मांड्या विधानसभा सीट के अलावा इस संसदीय सीट का भी प्रतिनिधित्व किया था.
सुमालता अंबरीश दक्षिण भारत की एक बहुभाषी अभिनेत्री हैं. उनके दिवंगत पति अंबरीश भी एक अभिनेता रह चुके हैं.