नई दिल्ली: 2019 लोक सभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम शर्मा ने फिर से कांग्रेस में वापसी की है. उनके पोते आश्रय शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात उनकी मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. सूत्रों के मुताबिक आश्रय शर्मा को लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की मण्डी सीट से टिकट दिया जाएगा.
वहीं, सुखराम के बेटे और आश्रय के पिता अनिल शर्मा राज्य सरकार में उर्जा मंत्री हैं जो कि 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे. हालांकी उन्होंने अपने बेटे और पिता के खिलाफ जाने से मना कर दिया है लेकिन कांग्रेस के लिये प्रचार करने से भी वे साफ इन्कार कर चुके हैं.