नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सेना छोड़ने वाले सिख सैनिकों को आरोपों से बरी करने का आग्रह किया है. बादल ने मांग की है कि उन जवानों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए. साथ ही उन्हे वो सारी सुविधाएं भी दी जाएं जिसके वो हकदार हैं.
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बादल ने यह भी कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा, 'मैं यह पत्र आपको सिख समुदाय के साथ हो रहे अन्याय को आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं. दोषी अभी भी बड़े पैमाने पर बाहर हैं और पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं. उन्हे न्याय मिलने की कोई आस नजर नहीं आ रही है.'
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था.
बादल ने कहा कि सैन्य अभियान के बाद, 309 सिख सैनिकों ने अपने बैरक को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया. बाद में सेना छोड़ने के लिए उनका कोर्ट-मार्शल किया गया और उन्हें दंडित भी किया गया.
उन्होने कहा, 'भारत सरकार श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव को मना रही है और मैं आपसे अपील करता हूं कि इन सैनिकों ने सेना को सदमे की स्थिति में छोड़ा था और उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा किया उठाया गया कदम एक गंभीर अपराध था जिसे माफ नहीं किया जा सकता.'
पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल, मंगलवार तक स्कूल रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि इसलिए, 'मैं अपील करता हूं कि 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत सरकार को उन्हें सभी आरोपों से बरी कर देना चाहिए. साथ ही उन्हें पूर्व सैनिक का दर्जा देना चाहिए और सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए.'
बादल ने गुरुवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूलने को लेकर अपनी चिंताओं को उठाया.