ETV Bharat / bharat

सुखबीर सिंह बादल ने PM मोदी को लिखा पत्र, सेना छोड़ने वाले जवानों के लिए मांगा न्याय

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सेना छोड़ने वाले सैनिकों सभी अरोपों से बरी कर उन्हें पूर्व सैनिक का दर्जा देने की बात कही है.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सेना छोड़ने वाले सिख सैनिकों को आरोपों से बरी करने का आग्रह किया है. बादल ने मांग की है कि उन जवानों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए. साथ ही उन्हे वो सारी सुविधाएं भी दी जाएं जिसके वो हकदार हैं.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बादल ने यह भी कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह पत्र आपको सिख समुदाय के साथ हो रहे अन्याय को आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं. दोषी अभी भी बड़े पैमाने पर बाहर हैं और पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं. उन्हे न्याय मिलने की कोई आस नजर नहीं आ रही है.'

ETV BHARAT
सुखबीर सिंह बादल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था.

बादल ने कहा कि सैन्य अभियान के बाद, 309 सिख सैनिकों ने अपने बैरक को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया. बाद में सेना छोड़ने के लिए उनका कोर्ट-मार्शल किया गया और उन्हें दंडित भी किया गया.

उन्होने कहा, 'भारत सरकार श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव को मना रही है और मैं आपसे अपील करता हूं कि इन सैनिकों ने सेना को सदमे की स्थिति में छोड़ा था और उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा किया उठाया गया कदम एक गंभीर अपराध था जिसे माफ नहीं किया जा सकता.'

ETV BAHARAT
1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए लिए निकाला कैंडल मार्च

पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल, मंगलवार तक स्कूल रहेंगे बंद

उन्होंने कहा कि इसलिए, 'मैं अपील करता हूं कि 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत सरकार को उन्हें सभी आरोपों से बरी कर देना चाहिए. साथ ही उन्हें पूर्व सैनिक का दर्जा देना ​​चाहिए और सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए.'

बादल ने गुरुवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूलने को लेकर अपनी चिंताओं को उठाया.

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सेना छोड़ने वाले सिख सैनिकों को आरोपों से बरी करने का आग्रह किया है. बादल ने मांग की है कि उन जवानों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए. साथ ही उन्हे वो सारी सुविधाएं भी दी जाएं जिसके वो हकदार हैं.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बादल ने यह भी कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह पत्र आपको सिख समुदाय के साथ हो रहे अन्याय को आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं. दोषी अभी भी बड़े पैमाने पर बाहर हैं और पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं. उन्हे न्याय मिलने की कोई आस नजर नहीं आ रही है.'

ETV BHARAT
सुखबीर सिंह बादल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था.

बादल ने कहा कि सैन्य अभियान के बाद, 309 सिख सैनिकों ने अपने बैरक को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया. बाद में सेना छोड़ने के लिए उनका कोर्ट-मार्शल किया गया और उन्हें दंडित भी किया गया.

उन्होने कहा, 'भारत सरकार श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव को मना रही है और मैं आपसे अपील करता हूं कि इन सैनिकों ने सेना को सदमे की स्थिति में छोड़ा था और उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा किया उठाया गया कदम एक गंभीर अपराध था जिसे माफ नहीं किया जा सकता.'

ETV BAHARAT
1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए लिए निकाला कैंडल मार्च

पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल, मंगलवार तक स्कूल रहेंगे बंद

उन्होंने कहा कि इसलिए, 'मैं अपील करता हूं कि 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत सरकार को उन्हें सभी आरोपों से बरी कर देना चाहिए. साथ ही उन्हें पूर्व सैनिक का दर्जा देना ​​चाहिए और सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए.'

बादल ने गुरुवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूलने को लेकर अपनी चिंताओं को उठाया.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES10
BADAL-PM-SIKH EXSERVICEMEN
Badal requests PM to treat Sikh who deserted Army post Operation Blue Star as ex-servicemen
          New Delhi, Nov 1 (PTI) Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal on Friday urged Prime Minister Narendra Modi to acquit the Sikhs who had deserted the Army in the aftermath of the Operation Blue Star of all charges, and treat them as ex-servicemen by restoring all benefits to them.
          In a letter to the prime minister, Badal also said justice continued to elude the victims of anti-Sikh riots of 1984.
          "I am writing to you to bring to your notice the saga of appalling injustice to the Sikh community.... The guilty are still at large and victim families are wailing for justice. Justice still remains a far cry," he said.
         The Indian Army conducted the Operation Blue Star to flush out militants from the Golden Temple in 1984.
          After the military operation, Badal said, 309 Sikh soldiers left their barrack in a state of shock and later they were court-martialled for deserting the Army and punished.
          "The Government of India is celebrating 550th Parkash Purab of Sri Guru Nanak Devji and I appeal to you that these soldiers had left the Army in the state of shock and the crime committed by the then ruling party is graver and unpardonable.
         "I, therefore, appeal that on the occasion of 550th Parkash Purab, the Government of India should acquit them of all charges and treat them as ex-servicemen and restore all ex-servicemen benefits to them," he said.
         Badal had on Thursday evening met Union Home Minister Amit Shah and raised his concerns regarding Pakistan charging fees from pilgrims visiting the Kartarpur Sahib Gurdwara. PTI SKC
SMN
11011501
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.