चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अपने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के तीन प्रदर्शन स्थलों पर जाकर आंदोलन को और मजबूती देने के लिये कहा है.
![violence at singhu and ghazipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/national-akalidalonsinghuviolence-29012021-arsh_29012021221916_2901f_1611938956_813.jpg)
पार्टी ने एक बयान में कहा कि शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात कर 'किसानों के खिलाफ भाजपा और केन्द्र सरकार के संयुक्त हमलों' को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए दिल्ली में किसान आंदोलन को और मजूबत बनाने तथा समर्थन देने के उपायों पर चर्चा की.
![violence at singhu and ghazipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/national-akalidalonsinghuviolence-29012021-arsh_29012021221916_2901f_1611938956_964.jpg)
बयान के अनुसार बादल ने टिकैत से फोन पर बात करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से अधिक संख्या में दिल्ली की सीमाओं पर जाने और शांतिपूर्ण आंदोलन को मजबूती देने के लिये कहा है.
![violence at singhu and ghazipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/national-akalidalonsinghuviolence-29012021-arsh_29012021221916_2901f_1611938956_425.jpg)
पढ़ें: किसानों के साथ सरकार को बैठक जारी रखनी चाहिए : पंजाब सीएम
बादल ने कहा कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के समूह पहले ही किसान आंदोलन में शामिल हैं। एक और विशाल समूह दिल्ली के रास्ते है.