चेन्नई : आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले के 21 गन्ना खेतिहर मजदूरों का एक समूह तमिलनाडु के पुधुकोट्टई जिले में फंस गया है.
दरअसल, पिछली फरवरी में पुडुकोट्टई जिले में अरन्थांगी के पास कुरुम्बुर चीनी मिल में गन्ने की कटाई के काम के लिए प्रकासम से लगभग 200 मजदूर तमिलनाडु गए थे.
हालांकि, उनमें से अधिकांश एक महीने में घर वापस आ गए. लेकिन उस समूह के 21 मजदूर काम के लिए वहीं रुक गए.
मार्च के अंत में देशव्यापी तालाबंदी लागू होने के बाद मजदूरों को उचित सुविधाओं के बिना निजी मैरिज हॉल में आश्रय दिया गया है. बार-बार के प्रयासों के बावजूद सरकारी अधिकारियों ने अभी तक अपने गृहनगर में पहुंचने के लिए मजदूरों को कोई परिवहन सुविधा नहीं दी है.
वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद कहा कि हम कुछ दिनों के भीतर परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे.