नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने आज गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन (NRC) के तहत देश से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अवैध प्रवासी हमारे देश में किसी तरह का दान करने नहीं आए हैं और उनकी पहचान कर उन्हें देश से बाहर करना चाहिए.
इस संबंध में सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग NRC का विरोध कर रहे हैं, वह इसे सही तरह से समझ ही नहीं पाए हैं या फिर वे यही नहीं समझ पाए हैं कि देश के हित के लिए क्या बेहतर है.
भाजपा प्रवक्ता ने अपने बयान में यह भी कहा कि हर देश को अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का अधिकार है और जब अवैध प्रवासी हमारे देश में आकर हमारी राजनीति पर प्रभाव डालते हैं, हमारे संसाधन पर अपना हक जमाते हैं तो इससे हमारे देश के नागरिक पर फर्क पड़ता है.
पढ़ेंः बदरुद्दीन अजमल ने NRC की प्रक्रिया पर उठाया सवाल- बोले, 31 जुलाई तक करेंगे इंतजार
सुदेश वर्मा ने कहा कि NRC को लागू करना बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा है और हमें सब का मत मिला है. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान सही है और इसे सभी को समझना चाहिए.
आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने ईटीवी भारत से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एनआरसी के तहत देश से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करना गैर जिम्मेदाराना है.
उन्होंने यह भी कहा था कि यदि एनआरसी को देश के बाकी राज्यों में भी लागू किया गया तो इससे देश में विभाजन जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी.