नई दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुना दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न देने की मांग की.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'जीत के इस मौके पर श्री अशोक सिंघल को याद करें. नमो (नरेंद्र मोदी) सरकार को तत्काल उन्हें भारतरत्न देने की घोषणा कर देनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'भगवान ने जब मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत चाही, तभी यह फैसला दिया जा रहा है. जय श्री राम.'
ये भी पढ़ें : विवादित ढांचा विध्वंस मामला : अप्रैल तक फैसला आने की उम्मीद, आडवाणी समेत 32 लोग हैं आरोपी
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया, 'अभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुँची हूँ और अशोक जी सिंघल को प्रणाम किया, उनका स्मरण किया, उनको शत-शत नमन किया.'
बता दें, राम मंदिर आंदोलन में सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.