ETV Bharat / bharat

स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण - परीक्षण

भारत ने आज 1000 किलोमीटर तक मार करने वाली स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके में किया गया.

स्वदेशी क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण हुआ. (सौ. डीआरडीओ)
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 5:40 PM IST

भुवनेश्वर. भारत ने आज ओडिशा तट से एक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया. यह 1,000 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्ष्म है. इससे पहले भी इस मिसाइल के कई सफल परीक्षणों का आयोजन किया जा चुका है.

nirbhay missile etvbharat
स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय.

सूत्रों की माने तो जल्द ही इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा. इस मिसाइल को भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

जानकार सूत्रों ने बताया कि 1,000 किलोमीटर दूरी तक निशाना साधने में सक्षम मिसाइल को बालासोर जिले के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से लॉन्च पैड से छोटी दूरी के लिए दागा गया.

सूत्रों ने आगे बताया कि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेश में विकसित की गई निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम तक के वॉरहेड ले जा सकता है.

यह एक टर्बोफैन या टबोर्जेट इंजन के साथ यात्रा कर सकता है और एक अत्यधिक उन्नत इर्नशियल नेविगेशन प्रणाली द्वारा निर्देशित है.

पढ़ें: आजम जैसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी- शाजिया इल्मी

इस मिसाइल का आखिरी सफल परीक्षण 7 नवंबर 2017 में हुआ था.

भुवनेश्वर. भारत ने आज ओडिशा तट से एक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया. यह 1,000 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्ष्म है. इससे पहले भी इस मिसाइल के कई सफल परीक्षणों का आयोजन किया जा चुका है.

nirbhay missile etvbharat
स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय.

सूत्रों की माने तो जल्द ही इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा. इस मिसाइल को भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

जानकार सूत्रों ने बताया कि 1,000 किलोमीटर दूरी तक निशाना साधने में सक्षम मिसाइल को बालासोर जिले के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से लॉन्च पैड से छोटी दूरी के लिए दागा गया.

सूत्रों ने आगे बताया कि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेश में विकसित की गई निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम तक के वॉरहेड ले जा सकता है.

यह एक टर्बोफैन या टबोर्जेट इंजन के साथ यात्रा कर सकता है और एक अत्यधिक उन्नत इर्नशियल नेविगेशन प्रणाली द्वारा निर्देशित है.

पढ़ें: आजम जैसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी- शाजिया इल्मी

इस मिसाइल का आखिरी सफल परीक्षण 7 नवंबर 2017 में हुआ था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BALASORE CAL1
OD-DEF-MISSILE
Sub-sonic cruise missile 'Nirbhay' successfully test-fired
         Balasore (Odisha), Apr 15 (PTI) India on Monday successfully test-fired its first indigenously designed and developed long-range sub-sonic cruise missile 'Nirbhay' from a test range in Odisha.
         The state-of-the-art missile, which can be deployed from multiple platforms, was test-fired at 11.44 am from launch complex-3 of the Integrated Test Range (ITR) at Chandipur near here, sources in Defence Research and Development Organisation (DRDO) said.
         Describing the trial "successful", they said the missile, which is capable of loitering and cruising at 0.7 Mach at altitude as low as 100 metre, covered the designated target range in 42 minutes and 23 seconds.
         The flight test achieved all the mission objectives, right from lift off till the final splash, boosting the confidence of all scientists associated with the trial, sources said, adding it has an engine with rocket booster and turbofan/jet.
         The sophisticated missile took off in a programmed manner and all critical operations like launch phase, booster deployment, engine start, wing deployment and other parameters were demonstrated through autonomous way point navigation.
         "The missile majestically cruised and covered its given range," they said, adding that it was tracked with the help of ground-based radars and other parameters were monitored by indigenous telemetry stations developed by DRDO.
         The last successful trial of 'Nirbhay' cruise missile was conducted on November 7, 2017. PTI COR SKN RMS
DV
DV
04151431
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.