ETV Bharat / bharat

असम के तेजपुर में क्रैश हुआ एयरफोर्स का विमान सुखोई-30

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई असम के तेजपुर में क्रैश हो गया. इसमें दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानें पूरा विवरण

क्रैश विमान की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 12:10 AM IST

तेजपुर: असम के तेजपुर में भारतीय वायुसेना का विमान Su-30 क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे

इस हादसे का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी का आदेश जारी किया है.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि विमान के दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से एक पायलट की टांग में चोट लगी है.

ETV BHARAT
असम के तेजपुर में क्रैश मे पैराशूट से लैंडिंग के दौरान जवान के पैर में आई चो

पांडे ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. यह रात करीब 8:30 बजे मिलनपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर धान के एक खेत में गिर गया और उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है.

हादसे में छतिग्रस्त विमान

पढ़ें-जोधपुर में MiG 27 UPG विमान दुर्घटनाग्रस्त

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को तेजपुर स्थित सेना के बेस अस्पताल पहुंचाया.

अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं हैं.

तेजपुर: असम के तेजपुर में भारतीय वायुसेना का विमान Su-30 क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे

इस हादसे का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी का आदेश जारी किया है.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि विमान के दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से एक पायलट की टांग में चोट लगी है.

ETV BHARAT
असम के तेजपुर में क्रैश मे पैराशूट से लैंडिंग के दौरान जवान के पैर में आई चो

पांडे ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. यह रात करीब 8:30 बजे मिलनपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर धान के एक खेत में गिर गया और उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है.

हादसे में छतिग्रस्त विमान

पढ़ें-जोधपुर में MiG 27 UPG विमान दुर्घटनाग्रस्त

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को तेजपुर स्थित सेना के बेस अस्पताल पहुंचाया.

अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं हैं.

Intro:বায়ু সেনাৰ বিমান দুৰ্ঘটনা।Body:বায়ু সেনাৰ বিমান দুৰ্ঘটনা।Conclusion:PANKAJ NAH, RANGAPARA, FOR ETV BHARAT ASOM .
Last Updated : Aug 9, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.