अमरावती : आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी के रूप अमरावती को बनाए रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण चार छात्रों को विश्वविद्यालय के हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है.
ये सभी छात्र आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय के हैं और सभी अमरावती को एक मात्र राजधानी के लिए हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति पी. राजशेखर के निर्देश पर हॉस्टल के वार्डन रामचंद्रन ने निलंबित कर दिया गया है.
इनमें से दो छात्र पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग के और दो छात्र अंग्रेजी विभाग के थे. इनकी पहचान क्रमश: असीरवदम, नवीन और राजू एंडुकोंडालु के रूप में हुई है.
निलंबन के आदेश में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दावा किया है कि यह सभी छात्र सरकार विरोधी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे थे. इसलिए इन्हें निलंबित कर दिया गया है.
छात्रों को विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक समिति के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. समिति उनका स्पष्टीकरण मांगेगी और निलंबन की अवधि तय करेगी.