ETV Bharat / bharat

जानिए दीपक से दीपिका बने युवक की पूरी कहानी...

जेंडर चेंज यानी लिंग परिवर्तन का नाम सुनने के बाद हर किसी के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, जिनका जवाब शायद जोधपुर की दीपिका आपको दे पाए. कुछ माह पहले दीपक की पहचान एक युवक की थीं, किंतु अब उसने दीपिका के तौर पर अपनी नई पहचान बनाई है. आइए जानते हैं लड़के से लड़की बने इस युवक की कहानी...

deepak changed his gender from male to female
दीपक से दीपिका की कहानी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 3:51 PM IST

जोधपुर : वर्षों पुरानी पहचान को बदल देना यानी जेंडर चेंज करा लेना कोई चौंकाने वाली खबर नहीं है. लिंग परिवर्तन के नाम से ही जहां आज भी लोगों के मन में तमाम सवाल पैदा होने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर से सामने आया है. यहां वर्षों तक दीपक मारवाड़ी के नाम की पहचान रखने वाला युवक अब दीपिका के नाम से नई पहचान बना रहा है. पेशे से लोकल मारवाड़ी डांसर दीपक ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया है और अब वह दीपिका मारवाड़ी बन गई है.

जोधपुर का दीपक बना दीपिका

जोधपुर के लोगों ने ही रखा था नाम
दीपक मारवाड़ी ने तीन महीने पहले दिल्ली के एक निजी अस्पताल से सर्जरी करवाकर अपना जेंडर चेंज करवाया है और वह अब जेंडर चेंज होने के बाद काफी खुश हैं. दीपिका ने बताया कि वह बचपन से ही लड़कियों की ड्रेस पहन कर डांस किया करता था और उसे लड़कियों की ड्रेस पहनना भी काफी पसंद था. साथ ही दीपक पिछले 10 साल से जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोकल स्टेज पर मारवाड़ी गानों की परफॉर्मेंस के साथ लोगों का मनोरंजन करता था. उसका कहना है कि जोधपुर के लोगों ने ही उसका नाम दीपक से दीपक मारवाड़ी रखा था, लेकिन अब यह दीपक मारवाड़ी के जगह दीपिका मारवाड़ी के नाम से जाना जाएगा.

deepak who has changed his gender from male to female
दीपक ने करा लिया जेंडर चेंज

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी

डांस करने का था शौक...अब पहुंचना चाहता है बॉलीवुड तक
जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनने को लेकर दीपिका का कहना है कि उसे बचपन से ही लड़कियों की मारवाड़ी सहित अन्य ड्रेस पहनकर डांस करने का काफी शौक था. उसे लड़कियों के बीच ही रहना और बातें करना पसंद था. उसका कहना है कि वह लड़की के कपड़े पहन कर शादी समारोह सहित कई जगहों पर जाता था और डांस कर मिलने वाले पैसों से वह अपने घर परिवार का गुजारा भी करता था, लेकिन अब वह एक बड़े स्टेज पर खुद को देखना चाहता है और अपने परिवार को खुश रखना चाहता है और इसी कारण उसने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है, लेकिन अब वह दीपिका मारवाड़ी बन डांस के क्षेत्र में आगे बॉलीवुड तक जाना चाहता है.

deepak who has changed his gender from male to female
पेशे से डांसर है दीपिका

जेंडर चेंज से परिवार भी है खुश
दीपिका का कहना है कि उसके परिवार वाले भी जेंडर चेंज के इस फैसले से खुश हैं. साथ ही दूसरे लोगों की सोच पर दीपिका का कहना है कि उसे पता है कि जब वह बाहर निकलेगा तो कई लोग उसे कमेंट करेंगे, लेकिन उसने यह फैसला अपनी इच्छा अनुसार लिया है. दीपिका का कहना है कि उसने तीन महीने पहले सर्जरी करवाकर अपना लिंग परिवर्तन करवाया है और अभी उनके हार्मोन में बदलाव आने को लेकर लगभग एक साल और लगेगा उसके बाद वे पूर्णतया दीपिका डांसर बन जाएगी.

पारिवारिक स्थिति के कारण बना डांसर
डांसर दीपिका ने बताया कि वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है, क्योंकि काफी साल पहले से ही उसके पिताजी की तबीयत खराब रहती थी और उसकी पढ़ाई नहीं हो पाई. पिता के देहांत के बाद से उसकी पारिवारिक स्थिति खराब हो गई और उसके बाद दीपक ने छोटे-मोटे कार्यक्रम में जाकर डांस कर पैसे कमाकर अपना घर परिवार चलाने का सोचा और तब से वह इसी काम में लग गया. दीपिका ने बताया कि जोधपुर के लोगों ने उसे काफी प्यार दिया.

deepak who has changed his gender from male to female
दीपिका के तौर पर बनाई पहचान

कई पुरस्कार मिल चुके हैं...
बता दें कि जोधपुर के लोकल डांसर दीपक मारवाड़ी ने अलग-अलग जगहों पर परफॉर्मेंस देकर कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किए हैं. राजनेताओं की बात करें तो जोधपुर के पूर्व महापौर केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेताओं के हाथों से दीपक डांसर को पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

जोधपुर : वर्षों पुरानी पहचान को बदल देना यानी जेंडर चेंज करा लेना कोई चौंकाने वाली खबर नहीं है. लिंग परिवर्तन के नाम से ही जहां आज भी लोगों के मन में तमाम सवाल पैदा होने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर से सामने आया है. यहां वर्षों तक दीपक मारवाड़ी के नाम की पहचान रखने वाला युवक अब दीपिका के नाम से नई पहचान बना रहा है. पेशे से लोकल मारवाड़ी डांसर दीपक ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया है और अब वह दीपिका मारवाड़ी बन गई है.

जोधपुर का दीपक बना दीपिका

जोधपुर के लोगों ने ही रखा था नाम
दीपक मारवाड़ी ने तीन महीने पहले दिल्ली के एक निजी अस्पताल से सर्जरी करवाकर अपना जेंडर चेंज करवाया है और वह अब जेंडर चेंज होने के बाद काफी खुश हैं. दीपिका ने बताया कि वह बचपन से ही लड़कियों की ड्रेस पहन कर डांस किया करता था और उसे लड़कियों की ड्रेस पहनना भी काफी पसंद था. साथ ही दीपक पिछले 10 साल से जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोकल स्टेज पर मारवाड़ी गानों की परफॉर्मेंस के साथ लोगों का मनोरंजन करता था. उसका कहना है कि जोधपुर के लोगों ने ही उसका नाम दीपक से दीपक मारवाड़ी रखा था, लेकिन अब यह दीपक मारवाड़ी के जगह दीपिका मारवाड़ी के नाम से जाना जाएगा.

deepak who has changed his gender from male to female
दीपक ने करा लिया जेंडर चेंज

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी

डांस करने का था शौक...अब पहुंचना चाहता है बॉलीवुड तक
जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनने को लेकर दीपिका का कहना है कि उसे बचपन से ही लड़कियों की मारवाड़ी सहित अन्य ड्रेस पहनकर डांस करने का काफी शौक था. उसे लड़कियों के बीच ही रहना और बातें करना पसंद था. उसका कहना है कि वह लड़की के कपड़े पहन कर शादी समारोह सहित कई जगहों पर जाता था और डांस कर मिलने वाले पैसों से वह अपने घर परिवार का गुजारा भी करता था, लेकिन अब वह एक बड़े स्टेज पर खुद को देखना चाहता है और अपने परिवार को खुश रखना चाहता है और इसी कारण उसने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है, लेकिन अब वह दीपिका मारवाड़ी बन डांस के क्षेत्र में आगे बॉलीवुड तक जाना चाहता है.

deepak who has changed his gender from male to female
पेशे से डांसर है दीपिका

जेंडर चेंज से परिवार भी है खुश
दीपिका का कहना है कि उसके परिवार वाले भी जेंडर चेंज के इस फैसले से खुश हैं. साथ ही दूसरे लोगों की सोच पर दीपिका का कहना है कि उसे पता है कि जब वह बाहर निकलेगा तो कई लोग उसे कमेंट करेंगे, लेकिन उसने यह फैसला अपनी इच्छा अनुसार लिया है. दीपिका का कहना है कि उसने तीन महीने पहले सर्जरी करवाकर अपना लिंग परिवर्तन करवाया है और अभी उनके हार्मोन में बदलाव आने को लेकर लगभग एक साल और लगेगा उसके बाद वे पूर्णतया दीपिका डांसर बन जाएगी.

पारिवारिक स्थिति के कारण बना डांसर
डांसर दीपिका ने बताया कि वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है, क्योंकि काफी साल पहले से ही उसके पिताजी की तबीयत खराब रहती थी और उसकी पढ़ाई नहीं हो पाई. पिता के देहांत के बाद से उसकी पारिवारिक स्थिति खराब हो गई और उसके बाद दीपक ने छोटे-मोटे कार्यक्रम में जाकर डांस कर पैसे कमाकर अपना घर परिवार चलाने का सोचा और तब से वह इसी काम में लग गया. दीपिका ने बताया कि जोधपुर के लोगों ने उसे काफी प्यार दिया.

deepak who has changed his gender from male to female
दीपिका के तौर पर बनाई पहचान

कई पुरस्कार मिल चुके हैं...
बता दें कि जोधपुर के लोकल डांसर दीपक मारवाड़ी ने अलग-अलग जगहों पर परफॉर्मेंस देकर कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किए हैं. राजनेताओं की बात करें तो जोधपुर के पूर्व महापौर केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेताओं के हाथों से दीपक डांसर को पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

Last Updated : Jun 5, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.