ETV Bharat / bharat

हिंदी दिवस, आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है StopHindiImposition - तमिलभाषी भारतीय होने का गर्व

भारत आज हिंदी दिवस मना रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक कार्यक्रम में हिंदी भाषा का प्रयोग कर भारत की एक भाषा के रूप में बापू और सरदार पटेल का सपना पूरा करने की अपील की. इसी बीच ट्विटर पर हिंदी को ना थोपने की मुहिम छिड़ गई. आलम ऐसा कि, हिंदी को थोपने के खिलाफ एक लाख से ज्यादा हैशटैग ट्वीट किए गए हैं. जानें पूरा मामला

x
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: भारत आज हिंदी दिवस मना रहा है. हिंदी भाषा को लेकर भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसी बीच ट्विटर पर #StopHindiImposition भी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई गैर-हिंदी भाषी यूजर्स ने इसका प्रयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए श्रीवत्स ने भी इस ट्रेंड में अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर प्रोफाइल @srivatsayb पर श्रीवत्स ने लिखा 'अमित शाह, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है. मैं हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बातचीत कर सकता हूं.'

श्रीवत्स ने लिखा सभी भाषाओं, खासकर हिंदी से प्यार करता हूं, लेकिन भारत एक हिंदी बोलने वाला देश नहीं है. यहां एक भाषा नहीं है, और न कभी होगी.

उन्होंने आगे लिखा, 'बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़ समेत सभी भाषाएं हिंदी के बराबर हैं.' #StopHindiImposition के साथ श्रीवत्स ने लिखा कि एक हजार से अधिक वर्षों से मौजूद अद्वितीय विविधता का सम्मान करें.

एक अन्य ट्विटर यूजर शुभाकीर्तना (@bhakisundar) ने लिखा 'मुझे तमिलभाषी भारतीय होने का गर्व है, और आगे भी रहेंगा. मुझे हिंदी नहीं आती.'

#StopHindiImposition के साथ ट्विटर यूजर @bhakisundar ने आगे लिखा 'मैं इस प्रकार से आज तक जीती रही हूं, और आगे भी जीवित रहूंगी. उन्होंने लिखा 'मैं एक भाषा तभी सीखूंगी, जब मुझे ये पसंद आएगी; तब नहीं जब कोई मजबूर करेगा.

ट्विटर यूजर @bhakisundar ने आगे लिखा, 'यह कहना बंद करें कि #Hindi 'राष्ट्रीय भाषा है.' यह नहीं है.

ट्विटर यूजर मणिकंदन कृष (@imanikrrish) ने लिखा कि वे हिंदी से घृणा नहीं करते. हम अपनी मर्जी के खिलाफ किसी अन्य भाषा को थोपे जाने के खिलाफ हैं.

मणिकंदन ने #StopHindiImposition के अलावा #StopHindiImperialism और तमिल भाषा में #தமிழ்வாழ்க (#long live Tamil) भी लिखा.

एक अन्य ट्विटर यूजर @iyaltamizh ने गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए #StopHindiImposition के साथ लिखा, ये जम्मू-कश्मीर नहीं, तमिलनाडु है. आप नहीं कर सकते.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 14 सितंबर की शाम पांच बजे तक #StopHindiImposition के साथ 70.2 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके थे. इसके अलावा दूसरे नंबर पर #தமிழ்வாழ்க (#long live Tamil) भी ट्रेंड कर रहा है. इससे 33 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं.

हिंदी दिवस से जुड़ा एक अन्य हैश टैग #StopHindiImperialism भी ट्रेंड कर रहा है. ये तीसरे नंबर पर है. इससे 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. चौथे नंबर पर #HindiDiwas ट्रेंड कर रहा है. इस हैश टैग से 43.7 हजार ट्वीट किए गए हैं.

नई दिल्ली: भारत आज हिंदी दिवस मना रहा है. हिंदी भाषा को लेकर भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसी बीच ट्विटर पर #StopHindiImposition भी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई गैर-हिंदी भाषी यूजर्स ने इसका प्रयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए श्रीवत्स ने भी इस ट्रेंड में अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर प्रोफाइल @srivatsayb पर श्रीवत्स ने लिखा 'अमित शाह, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है. मैं हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बातचीत कर सकता हूं.'

श्रीवत्स ने लिखा सभी भाषाओं, खासकर हिंदी से प्यार करता हूं, लेकिन भारत एक हिंदी बोलने वाला देश नहीं है. यहां एक भाषा नहीं है, और न कभी होगी.

उन्होंने आगे लिखा, 'बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़ समेत सभी भाषाएं हिंदी के बराबर हैं.' #StopHindiImposition के साथ श्रीवत्स ने लिखा कि एक हजार से अधिक वर्षों से मौजूद अद्वितीय विविधता का सम्मान करें.

एक अन्य ट्विटर यूजर शुभाकीर्तना (@bhakisundar) ने लिखा 'मुझे तमिलभाषी भारतीय होने का गर्व है, और आगे भी रहेंगा. मुझे हिंदी नहीं आती.'

#StopHindiImposition के साथ ट्विटर यूजर @bhakisundar ने आगे लिखा 'मैं इस प्रकार से आज तक जीती रही हूं, और आगे भी जीवित रहूंगी. उन्होंने लिखा 'मैं एक भाषा तभी सीखूंगी, जब मुझे ये पसंद आएगी; तब नहीं जब कोई मजबूर करेगा.

ट्विटर यूजर @bhakisundar ने आगे लिखा, 'यह कहना बंद करें कि #Hindi 'राष्ट्रीय भाषा है.' यह नहीं है.

ट्विटर यूजर मणिकंदन कृष (@imanikrrish) ने लिखा कि वे हिंदी से घृणा नहीं करते. हम अपनी मर्जी के खिलाफ किसी अन्य भाषा को थोपे जाने के खिलाफ हैं.

मणिकंदन ने #StopHindiImposition के अलावा #StopHindiImperialism और तमिल भाषा में #தமிழ்வாழ்க (#long live Tamil) भी लिखा.

एक अन्य ट्विटर यूजर @iyaltamizh ने गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए #StopHindiImposition के साथ लिखा, ये जम्मू-कश्मीर नहीं, तमिलनाडु है. आप नहीं कर सकते.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 14 सितंबर की शाम पांच बजे तक #StopHindiImposition के साथ 70.2 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके थे. इसके अलावा दूसरे नंबर पर #தமிழ்வாழ்க (#long live Tamil) भी ट्रेंड कर रहा है. इससे 33 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं.

हिंदी दिवस से जुड़ा एक अन्य हैश टैग #StopHindiImperialism भी ट्रेंड कर रहा है. ये तीसरे नंबर पर है. इससे 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. चौथे नंबर पर #HindiDiwas ट्रेंड कर रहा है. इस हैश टैग से 43.7 हजार ट्वीट किए गए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.