ETV Bharat / bharat

पांच अगस्त के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थराव की 190 घटनाएं हुईं : गृह मंत्रालय

भारत सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि विशेष राज्या का दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुईं हैं. पढ़ें पूरी खबर.

stone pelting in JK
प्रतीकात्मक फोटो.
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुईं और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस साल अक्टूबर तक सीमा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास की 171 घटनाएं हुई और इनमें से 114 प्रयास सफल रहे.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ के 'सफल' प्रयास की घटनाओं में अगस्त में 59, अक्टूबर में सात, सितंबर में 20 और अगस्त में 32 घटनाएं हुईं.

वर्ष 2018 में सफल घुसपैठ की 143 घटनाएं, 2017 में 136 और 2016 में 119 घटनाएं हुईं.

पढ़ें-सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम

इस साल अब तक पत्थरबाजी की 544 घटनाएं हुईं और उनमें से 190 घटनाएं पांच अगस्त के बाद हुईं, जब अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किया गया.

अधिकारी ने बताया कि आठ दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के 356 लोग जेल में थे और उनमें से 250 पत्थरबाज हैं .

वर्ष 2018 में पत्थरबाजी की 802 घटनाएं हुई थी.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुईं और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस साल अक्टूबर तक सीमा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास की 171 घटनाएं हुई और इनमें से 114 प्रयास सफल रहे.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ के 'सफल' प्रयास की घटनाओं में अगस्त में 59, अक्टूबर में सात, सितंबर में 20 और अगस्त में 32 घटनाएं हुईं.

वर्ष 2018 में सफल घुसपैठ की 143 घटनाएं, 2017 में 136 और 2016 में 119 घटनाएं हुईं.

पढ़ें-सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम

इस साल अब तक पत्थरबाजी की 544 घटनाएं हुईं और उनमें से 190 घटनाएं पांच अगस्त के बाद हुईं, जब अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किया गया.

अधिकारी ने बताया कि आठ दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के 356 लोग जेल में थे और उनमें से 250 पत्थरबाज हैं .

वर्ष 2018 में पत्थरबाजी की 802 घटनाएं हुई थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL61
MHA-JK-LD STONE PELTING
190 stone pelting incidents in Kashmir Valley since Aug 5: Officials
(Eds: Adds details)
          New Delhi, Dec 18 (PTI) As many as 190 stone pelting incidents have been reported in Kashmir Valley ever since the abrogation of Jammu and Kashmir's special status under Article 370, and 250 people involved in them are currently in jails, officials said on Wednesday.
          There have been a total 171 attempts of infiltration from across the border to Jammu and Kashmir this year till October and 114 of them were successful, they said.
          Of the total "successful" infiltration bids, 59 were since August -- seven in October, 20 in September and 32 in August, a senior home ministry official said.
          There had been 143 successful infiltrations in 2018, 136 in 2017 and 119 in 2016.
          There were a total of 544 incidents of stone pelting so far in 2019 and 190 of them have taken place since August 5 when Article 370 provisions were abrogated.
          Till December 8, altogether 356 people from Jammu and Kashmir were in jail and 250 of them were stone pelters, the official said.
          There were 802 incidents of stone pelting in the Valley in 2018.
          The official said the National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India (NAFED) has so far procured 15.49 lakh MT of apples from the valley and is targeted to procure a total of 22.5 lakh MT by March-end.
          NAFED procured 22.5 lakh MT apples during last fiscal.
          The authorities have set up 280 e-terminals in 10 districts of Kashmir Valley, another official said.
          Meanwhile, the central government has sanctioned Rs 4,000 crore to UT of Ladakh for various development work. PTI ACB
SMN
SMN
12181821
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.