बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एन धरम सिंह के एक रिश्तेदार सिद्धार्थ के अपहरण और हत्या मामले में अमृतहल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की सौतेली मां को भी समन भेजा गया है.
अमृतहल्ली पुलिस ने अपहरण और हत्या मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्या के पीछे सिद्धार्थ के पिता देवेंद्र सिंह की दूसरी पत्नी इंदु चौहान मास्टरमाइंड हैं. बता दें, सिद्धार्थ देवेंद्र सिंह ने 19 जनवरी को अपने पिता से कहा कि वह अमेरिका जा रहा है, लेकिन 29 जनवरी को वह मृत पाया गया था. आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के रायपुर के पास दो सुपारी किलर, श्याम और विनोद ने उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को एक जंगल में दफना दिया था.
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि श्याम और विनोद ने दशरहल्ली में अपने अपार्टमेंट से उसका अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी. कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को पता चला और तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन आंध्र प्रदेश में श्याम ने गिरफ्तारी से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
हालांकि, पुलिस ने विनोद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है. जब उन्होंने कॉल डिटेल निकाली तब पुलिस को सिद्धार्थ की सौतेली मां और सुपारी किलर के बीच संबंध का पता चला.
पढ़ें: भाजपा दंगे चाहती है, हम शांति चाहते हैं : ममता बनर्जी
इसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थ की सौतेली मां इंदु चौहान की खोज की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान उसने सिद्धार्थ को मारने के लिए सुपारी दी थी.