ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनिवार्य की थर्मल स्क्रीनिंग - कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार

कोरोना वायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके तहत भारत ने सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से सभी उड़ानों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है.

stay-alert-on-novel-coronavirous-centre-to-states
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनिवार्य की थर्मल स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से सभी उड़ानों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को संसद में बताया कि इन देशों से आने वाली सभी उड़ानें स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए एयरो-पुलों पर खड़ी होंगी.

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस प्रकोप नोवेल कोरोना वायरस को रोकने के लिए अधिक सतर्क रहें.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा की.

इस बीच चीन के वुहान शहर से सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस परीक्षण नकारात्मक है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम तक 1265 उड़ानों में से 138750 यात्रियों का कोरोन वायरस जांचा गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'वुहान से चीन के सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस का परीक्षण नकारात्मक आया है. इसके अलावा 510 नमूनों का परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है, जिनमें से तीन को छोड़कर नकारात्मक परीक्षण आया है. तीन सकारात्मक मामले स्थिर है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना वायरस: जांच के लिए ऑटो एक्सपो में लगाई गई थर्मल अकुलेजर स्क्रीन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है और भारत में कोरोना वायरस के प्रबंधन का पर्याप्त उपाय कर रखा है.

नई दिल्ली : भारत ने सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से सभी उड़ानों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को संसद में बताया कि इन देशों से आने वाली सभी उड़ानें स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए एयरो-पुलों पर खड़ी होंगी.

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस प्रकोप नोवेल कोरोना वायरस को रोकने के लिए अधिक सतर्क रहें.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा की.

इस बीच चीन के वुहान शहर से सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस परीक्षण नकारात्मक है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम तक 1265 उड़ानों में से 138750 यात्रियों का कोरोन वायरस जांचा गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'वुहान से चीन के सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस का परीक्षण नकारात्मक आया है. इसके अलावा 510 नमूनों का परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है, जिनमें से तीन को छोड़कर नकारात्मक परीक्षण आया है. तीन सकारात्मक मामले स्थिर है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना वायरस: जांच के लिए ऑटो एक्सपो में लगाई गई थर्मल अकुलेजर स्क्रीन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है और भारत में कोरोना वायरस के प्रबंधन का पर्याप्त उपाय कर रखा है.

Intro:New Delhi: India has made universal thermal screening mandatory for all flights from Singapore, Thailand, Hong Kong and China.

Union Health Minister Dr Harsh Vardhan told in the Parliament on Friday that all flights from these countries will park at earmarked aero-bridges to facilitate screening.

Meanwhile, the health ministry has asked state governments to be more vigilant to avert every possible outbreak Novel Coronavirous.

Union Health Secretary Preeti Sudan had a video conferencing with all the state health secretaries and reviewed preparedness for prevention and management of Novel Coronavirous.


Body:Meanwhile, All 645 Indian evacuees from Wuhan city of China have tested Novel Coronavirous negative, sources in the Health Ministry said.

Officials said that as on Thursday evening, 138750 passengers from 1265 flights have been screened for Novel Coronavirous illness.

"All 645 evacuees from Wuhan, China have tested negative for Novel Coronavirous. In addition, 510 samples have been tested by ICMR network laboratories of which all have tested negative except 3 already tested positive. The 3 positive cases are clinically stable," said officials.

Sources said that Director General of Health Service (DGHS) have been in constant touch with all stake holders in this connection.


Conclusion:"Senior officials in Health Ministry and DGHS are discussing various technical issues including review period of follow up required for asymptomatic travellers from China," officials said.

The Ministry of Health and Family Welfare Minister is also in constant touch with all state governments and taking adequate measures for management of Novel Coronavirous in India.

end.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.