शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप गहराता ही जा रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसे एसआईटी की जांच पर पूरा भरोसा है. पीड़िता ने बताया कि एसआईटी टीम जब उसे लेकर चिन्मयानंद के आश्रम पहुंची तो वहां आरोपियों ने पूरे कमरे का नक्शा बदल दिया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.
एसआईटी को सौंपी पैन ड्राइव की कॉपी
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बीते शुक्रवार को एसआईटी की टीम के साथ आश्रम गई थी और एसआईटी की टीम ने आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने उस कमरे का भी निरीक्षण किया जहां पर स्वामी चिन्यमयानंद की मालिश की जाती थी. पीड़िता का कहना है कि मालिश वाले कमरे का नक्शा ही बदल दिया गया है. कमरे से शराब की बोतलें, अलमारी और अन्य समान हटा दिया गया है.
पीड़िता ने बताया कि जब वह राजस्थान में थी तब उससे पैन ड्राइव छीन ली गई थी और इसी पैन ड्राइव में सारे सबूत थे लेकिन मैं उसकी एक कॉपी सबसे छुपा कर अपने घर पर रखी थी.
बता दें कि 13 सितबंर को पीड़िता जांच से वापस लौटने के बाद घर पर रखी पैन ड्राइव की एक कॉपी एसआईटी सौंप दी थी.
पढ़ेंः चिन्मयानंद से SIT ने की पूछताछ, शयन कक्ष को किया सील
स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी के सवाल पर पीड़िता ने कहा कि स्वामी ने अपराध किया है. इसीलिए उनसे रंगदारी मांगी गई है. पीड़िता को उम्मीद है कि उसे जल्द ही इस मामले में उसे न्याय मिलेगा.