ETV Bharat / bharat

'अली चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए, पर अनारकली नहीं चाहिए'

आजम खान के बाद अब उनके बेटे अबदुल्ला आजम खान जुबानी जंग पर उतर आए हैं. उन्होंने अली-बजरंगबली वाले विवाद को अपनी टिप्पणी से एक अलग ही एंगल दे डाला, पढ़ें क्या कहा अबदुल्ला खान ने.

अबदुल्ला आजम खान
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:29 PM IST

रामपुर/नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि अब उनके बेटे अबदुल्ला आजम खान भी इस जंग में उतर आए. चुनावी रैली के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला.

आजम खान के बेटे अबदुल्ला आजम खान सोमवार को रामपुर में चुनावी रैली कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.'

अबदुल्ला आजम खान का बयान, देखें

उनके इस बयान को बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि जिस वक्त बेटे अबदुल्ला यह बयान दे रहे थे, उस वक्त पिता आजम खान भी वही मैजूद थे.

अबदुल्ला खान के इस बयान पर जया प्रदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'मैं यह फैसला नहीं कर पा रही हूं कि मैं हंसू या रोऊं. जैसे पिता हैं वैसा पुत्र भी है. मैं अब्दुल्ला से भी कुछ नहीं उम्मीद नहीं करती. वे पढ़े लिखे हैं. आपके पिता ने कहा कि मैं 'अम्रपाली' हूं, आप कह रहे हैं कि मैं अनारकली हूं. क्या महिलाओं को समाज में आप इसी तरह से देखते हैं?'

ETV
जया प्रदा का बयान.

बता दें कि इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था. तब आजम खान ने जयाप्रदा के अंतः वस्त्र पर भद्दी टिप्पणी कर दी थी.

रामपुर/नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि अब उनके बेटे अबदुल्ला आजम खान भी इस जंग में उतर आए. चुनावी रैली के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला.

आजम खान के बेटे अबदुल्ला आजम खान सोमवार को रामपुर में चुनावी रैली कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.'

अबदुल्ला आजम खान का बयान, देखें

उनके इस बयान को बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि जिस वक्त बेटे अबदुल्ला यह बयान दे रहे थे, उस वक्त पिता आजम खान भी वही मैजूद थे.

अबदुल्ला खान के इस बयान पर जया प्रदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'मैं यह फैसला नहीं कर पा रही हूं कि मैं हंसू या रोऊं. जैसे पिता हैं वैसा पुत्र भी है. मैं अब्दुल्ला से भी कुछ नहीं उम्मीद नहीं करती. वे पढ़े लिखे हैं. आपके पिता ने कहा कि मैं 'अम्रपाली' हूं, आप कह रहे हैं कि मैं अनारकली हूं. क्या महिलाओं को समाज में आप इसी तरह से देखते हैं?'

ETV
जया प्रदा का बयान.

बता दें कि इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था. तब आजम खान ने जयाप्रदा के अंतः वस्त्र पर भद्दी टिप्पणी कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.