जयपुर : पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपना वीडियो जारी करते हुए प्रतिक्रिया दी हैं. विश्वेंद्र सिंह ने अपने बयान में साफ कहा है कि उनको मंत्री पद की कोई चिंता नहीं है.
डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि, हमने कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की हैं. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को ही लागू करने की हम मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद की चिंता कोई चिंता नहीं हैं. विधायक के तौर पर मैं बेहतर ढंग से जनता की सेवा कर सकता हूं.
बता दें कि इससे पहले पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह बर्खास्तगी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. वीडियो में बयान जारी करते हुए विधायक रमेश मीणा ने बताया कि, हमने ऐसा क्या काम किया है, जिसके चलते हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, जो भी नाराजगी हमारी थी. हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी.
पढ़ें : गहलोत का आरोप- पायलट ही नहीं, पूरा कुनबा भाजपा के हाथों में खेल रहा
सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने सफाई देते कहा कि मैंने इमानदारी के साथ काम किया. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पासवान तक ने मेरा काम सराहा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कौनसा मैंने पार्टी विरोधी काम किया हैं, जिसका मुझे यह सिला मिला है.