ETV Bharat / bharat

लद्दाख के बाद अब असम में उठी स्वायत्त राज्य की मांग

लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद अब असम के लोगों ने नुच्छेद 244 (ए) के तहत राज्य के केंद्र शासित राज्य की मांग की है. इसी मामले में असम के कार्बी आंगलोंग जिले से निर्वाचित प्रतिनिधियों सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा.

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 5:07 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:44 PM IST

कार्बी आंगलोंग से बीजेपी सांसद, हरम सिंह

नई दिल्ली: सरकार द्वारा लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित करने ने के बाद अब असम के करबि ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 (ए) के तहत स्वायत्त राज्य की मांग शुरु कर दी है.

अनुच्छेद 244 (ए) के तहत राज्य के भीतर राज्य की मांग

असम के कार्बी आंगलोंग जिले से निर्वाचित प्रतिनिधियों की राज्य के भीतर केंद्र शासित प्रदेश की मांग को उठाते हुए सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा.

कार्बी आंगलोंग से बीजेपी सांसद, हरम सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना सकती है, तो कार्बी आंगलोंग को स्वायत्त राज्य का दर्जा पाने का अधिकार है. पिछले कई दशकों से हमारी मांग कार्बी आंगलोंग को राज्य का दर्जा देने की रही है.

उन्होंने कहा कि कार्बी आंग्लोंग और डिमा हसाओ असम में बहुत पिछड़े जिले हैं. पिछले तीन दशकों से हम असम राज्य के भीतर एक अलग राज्य के लिए लड़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मांग पर ध्यान देंगे.

बता दें अनुच्छेद 244 (ए) एक स्वायत्त राज्य के गठन की परिकल्पना करता है. जिसके तहत असम में कुछ आदिवासी क्षेत्र शामिल हैं वहां स्थानीय विधानमंडल या मंत्रिपरिषद या दोनों का निर्माण गठन हो सके.

असम के राज्यसभा में सांसद बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के बिस्वजीत दायमरी ने कहा कि अनुच्छेद 244 (ए) में राज्य के भीतर एक राज्य बनाने की बात की गई है.

दायमरी ने कहा, 'आर्टिकिल 244 (ए) के अनुसार राज्य को एक विधायी शक्ति दी जा सकती है'.

वास्तव में, राज्य के भीतर एक स्वायत्त राज्य का निर्माण की असम में रहने वाले करबियों की लंबे समय से मांग थी.

कई भूमिगत संगठन भी एक स्वायत्त राज्य के निर्माण की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: सरकार द्वारा लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित करने ने के बाद अब असम के करबि ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 (ए) के तहत स्वायत्त राज्य की मांग शुरु कर दी है.

अनुच्छेद 244 (ए) के तहत राज्य के भीतर राज्य की मांग

असम के कार्बी आंगलोंग जिले से निर्वाचित प्रतिनिधियों की राज्य के भीतर केंद्र शासित प्रदेश की मांग को उठाते हुए सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा.

कार्बी आंगलोंग से बीजेपी सांसद, हरम सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना सकती है, तो कार्बी आंगलोंग को स्वायत्त राज्य का दर्जा पाने का अधिकार है. पिछले कई दशकों से हमारी मांग कार्बी आंगलोंग को राज्य का दर्जा देने की रही है.

उन्होंने कहा कि कार्बी आंग्लोंग और डिमा हसाओ असम में बहुत पिछड़े जिले हैं. पिछले तीन दशकों से हम असम राज्य के भीतर एक अलग राज्य के लिए लड़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मांग पर ध्यान देंगे.

बता दें अनुच्छेद 244 (ए) एक स्वायत्त राज्य के गठन की परिकल्पना करता है. जिसके तहत असम में कुछ आदिवासी क्षेत्र शामिल हैं वहां स्थानीय विधानमंडल या मंत्रिपरिषद या दोनों का निर्माण गठन हो सके.

असम के राज्यसभा में सांसद बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के बिस्वजीत दायमरी ने कहा कि अनुच्छेद 244 (ए) में राज्य के भीतर एक राज्य बनाने की बात की गई है.

दायमरी ने कहा, 'आर्टिकिल 244 (ए) के अनुसार राज्य को एक विधायी शक्ति दी जा सकती है'.

वास्तव में, राज्य के भीतर एक स्वायत्त राज्य का निर्माण की असम में रहने वाले करबियों की लंबे समय से मांग थी.

कई भूमिगत संगठन भी एक स्वायत्त राज्य के निर्माण की मांग कर रहे हैं.

Intro:New Delhi: Announcement of Ladakh as an union territory has inspired Karbis from Assam to demand a state within the state under Article 244 (A) of the Indian Constitution.


Body:Raising their demand elected representatives from Karbi Anglong district of Assam submitted a memorandum to Union Home Minister Amit Shah on Monday.

"If Government can make Ladakh an union territory, Karbi Anglong has the right to get an autonomous state status. This is our demand for last several decades," said BJP MP from Karbi Anglong, Harem Singh Bey to ETV Bharat.

He said that Karbi Anglong and Dima Hasao are very backward districts in Assam. "For last three decades we have been fighting for a separate states within the state of Assam...I believe Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah will definitely look into our demand," said Bey.

Article 244 (A) envisage formation of an autonomous state comprising certain tribal areas in Assam and creation of local Legislature or Council of Ministers or both.

Echoing the view, Bodoland Peoples Front (BPF) MP in the Rajya Sabha from Assam, Biswajit Daimary said that Article 244 (A) talked about creation of a state within the state.

"The State according to Artcile 244 (A) can be given a legislative power..." said Daimary.



Conclusion:In fact, creation of an autonomous state within the state was a long pending demand of the Karbis living in Assam.

Many underground outfits too have been demanding creation of an autonomous state.

end.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.