ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु आरक्षण मामला : स्टालिन ने की पलानीस्वामी की खिंचाई

मेडिकल पाठ्यक्रमों में आरक्षण संबंधी विधेयक को लेकर तमिलनाडु के विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के प्रमुख एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की खिंचाई की है. बता दें कि इस विधेयक से मेडिकल पाठयक्रमों में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

स्टालिन ने की पलानीस्वामी की खिंचाई
स्टालिन ने की पलानीस्वामी की खिंचाई
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:21 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के प्रमुख एम के स्टालिन ने मेडिकल पाठयक्रमों में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की आलोचना की और सवाल किया कि क्या उनके लिए यह सही है कि शीर्ष पद पर रहने के बावजूद वह राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए राजी नहीं कर पाये.

राज्यपाल के पास लंबित आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दिलाने को दबाव बनाने के लिए द्रमुक द्वारा आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए स्टालिन ने राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रति अपनी पार्टी का विरोध दोहराया.

उन्होंने कहा कि हम नीट के खिलाफ हैं. कलैगनार (दिवंगत द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि) और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के समय तक तमिलनाडु में नीट नहीं था.

उन्होंने कहा कि जब से पलानीस्वामी केंद्र के अधीनस्थ हो गये तब से यह राष्ट्रीय परीक्षा राज्य में अस्तित्व में आ गयी.

उन्होंने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आते ही हम कानूनी रास्ते से नीट को निरस्त करने में पूरी तरह जुट जायेंगे और हम विजयी होकर सामने आएंगे.

स्टालिन ने पिछले एक साल में नीट को लेकर 13 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या कर लेने, किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने और परीक्षा परिणम की घोषणा को लेकर संशय जैसे पहलुओं का हवाला दिया.

राज्य में अप्रैल-मई, 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल का गर्भवती महिलाओं के मानसिक स्वास्थ पर पड़ सकता है प्रभाव, कैसे रखें ध्यान?

द्रमुक प्रमुख ने कहा कि यह प्रदर्शन का पहला चरण है. मैं आपको आश्वासना देना चाहूंगा कि द्रमुक तब तक विरोध प्रदर्शन करेगा, जब तक इस मामले पर पूर्ण विराम नहीं लग जाता (यानी विद्यार्थियों को साढ़े सात फीसद आरक्षण नहीं मिल जाता).

उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री के पद पर आसीन पलानीस्वामी राज्यपाल को छात्र आरक्षण विधेयक के लिए राजी नहीं कर पाना सही है.

चेन्नई : तमिलनाडु के विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के प्रमुख एम के स्टालिन ने मेडिकल पाठयक्रमों में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की आलोचना की और सवाल किया कि क्या उनके लिए यह सही है कि शीर्ष पद पर रहने के बावजूद वह राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए राजी नहीं कर पाये.

राज्यपाल के पास लंबित आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दिलाने को दबाव बनाने के लिए द्रमुक द्वारा आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए स्टालिन ने राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रति अपनी पार्टी का विरोध दोहराया.

उन्होंने कहा कि हम नीट के खिलाफ हैं. कलैगनार (दिवंगत द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि) और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के समय तक तमिलनाडु में नीट नहीं था.

उन्होंने कहा कि जब से पलानीस्वामी केंद्र के अधीनस्थ हो गये तब से यह राष्ट्रीय परीक्षा राज्य में अस्तित्व में आ गयी.

उन्होंने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आते ही हम कानूनी रास्ते से नीट को निरस्त करने में पूरी तरह जुट जायेंगे और हम विजयी होकर सामने आएंगे.

स्टालिन ने पिछले एक साल में नीट को लेकर 13 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या कर लेने, किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने और परीक्षा परिणम की घोषणा को लेकर संशय जैसे पहलुओं का हवाला दिया.

राज्य में अप्रैल-मई, 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल का गर्भवती महिलाओं के मानसिक स्वास्थ पर पड़ सकता है प्रभाव, कैसे रखें ध्यान?

द्रमुक प्रमुख ने कहा कि यह प्रदर्शन का पहला चरण है. मैं आपको आश्वासना देना चाहूंगा कि द्रमुक तब तक विरोध प्रदर्शन करेगा, जब तक इस मामले पर पूर्ण विराम नहीं लग जाता (यानी विद्यार्थियों को साढ़े सात फीसद आरक्षण नहीं मिल जाता).

उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री के पद पर आसीन पलानीस्वामी राज्यपाल को छात्र आरक्षण विधेयक के लिए राजी नहीं कर पाना सही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.