श्रीनगर : संघ शासित प्रदेश लद्दाख की जीवनरेखा माने जाने वाले 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण चार महीने बंद रहने के बाद आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए खोल दिया गया.
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लद्दाख प्रशासन ने शुक्रवार को राजमार्ग पर सीमित संख्या में वाहनों के आवागमन को अनुमति देने का फैसला लिया जिनमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ट्रक और तेल के टैंकर शामिल हैं.
आमतौर पर सर्दी के महीनों में लद्दाख शेष भूखंड से कट जाता है.
मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में प्रधानमंत्री ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने कहा, 'लद्दाख को जम्मू -कश्मीर से जोड़ने वाले एकमात्र रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दोबारा खोल दिया गया. पिछले साल 11,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे में भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग को दिसंबर में बंद कर दिया गया था.'