पेरिस : वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों की स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है. इस क्रम में आज भारतीयों को लेकर पेरिस-चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से एयर इंडिया का विशेष विमान केरल के लिए रवाना हुआ.
इससे पहले यानी 17 जून को वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत फिलीपींस की राजधानी मनीला से भारतीय चेन्नई और विशाखापत्तनम पहुंचे थे, जिसके बाद फिलीपींस में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा था कि वंदे भारत मिशन फिलीपींस चरण तीन में एयर इंडिया 1309 विमान रवाना हो गया.
वहीं 11 जून को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि वंदे भारत मिशन के तहत 29,034 प्रवासी श्रमिकों सहित कुल 1,65,375 लोग वापस आए हैं.
पढ़ें : वंदे भारत मिशन फेज 3 : मेडागास्कर से 85 भारतीय विशेष विमान से स्वदेश लौटे
बता दें इससे पहले वंदे भारत मिशन के तहत 85 भारतीयों को स्पेशल चार्टर्ड विमान से भारत लाया गया था.
यह भी पढ़ें : वंदे भारत मिशन : फिलीपींस और बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को लेकर विमान रवाना
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहेगा.