हैदराबाद : महिला पशु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई के लिए हैदराबाद स्थित महबूबनगर जिला न्यायालय में एक विशेष अदालत का गठन किया जाएगा.
बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के बाद उसे जिंदा जला दिए जाने की घटना ने देश को रोष से भर दिया है.
इस घटना के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लोग आवाज उठा रहे हैं. इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की याद दिला दी है. घटना को लेकर जब बवाल मचा तो दोषी पकड़ लिए गए और तेलंगाना वाले मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
दरअसल तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 साल की महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.
इसे भी पढे़ं- हैदराबाद गैंगरेप केस: रेप पीड़िता का नाम उजागर करने पर HC ने जारी किया नोटिस
इस कारण पूरा देश आक्रोशित है, सड़क से लेकर संसद तक इंसाफ की मांग उठ रही है. इधर मृतक डॉक्टर के पिता ने भी न्याय की गुहार लताते हुए कहा था कि निर्भया केस के दोषियों को अबतक फांसी नहीं दी गई है. उन्होंने मांग की है कि गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.
दूसरी तरफ गृह मंत्रालय (एमएचए) को 2012 के दिल्ली बलात्कार और हत्या के मामले के एक दोषी की दया याचिका मिली है. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा पूर्व में दोषी की याचिका को खारिज कर दिया गया था. अब इस दया याचिका को मंत्रालय जल्द ही राष्ट्रपति को भेजने की तैयारी कर रहा है.