इंदौर : वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत रविवार को किर्गिस्तान से 148 भारतीय छात्रों के साथ एयर इंडिया की विशेष उड़ान मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पहुंची.
यह फ्लाइट इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर उतरी. जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां पहुंचने पर यात्रियों की जांच की.
बता दें कि 148 भारतीय छात्रों का एक और जत्था शुक्रवार को किर्गिस्तान से नागपुर लौट आया है.
भारत के प्रमुख 'वंदे भारत' मिशन के तहत महामारी प्रकोप के कारण विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की कवायद जारी है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सात मई से शुरू हुआ मिशन अपने तीसरे चरण में है.
पढ़ें : वंदे भारत मिशन : फिलीपींस और बांग्लादेश से भारतीयों की स्वदेश वापसी
हालिया चरण 11 जून को शुरू हुआ. तीसरे चरण के तहत, भारत 191 फीडर उड़ानों सहित 550 उड़ानों का संचालन करेगा.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने मिशन की शुरुआत के बाद से विदेश में फंसे 2,50,087 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है.
भारत सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ान सेवाओं को भी मंजूरी दी है, जो अभी भी विदेश में फंसे हुए हैं.