चेन्नई : पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत बेहद खराब हो गई है. एमजीएम हेल्थकेयर ने यह जानकारी दी.
एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा कि बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अब भी ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.
एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. उनकी हालत बेहद नाजुक है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है.
इससे पहले एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना को मात दी थी. वह विगत पांच अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
गौरतलब है कि बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.