बेंगलुरु : कर्नाटक के यादगिरी जिले में तीन दिन पहले सार्वजनिक इलाके में एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली महिला का परिवार अब संकट में आ गया है. इस बात की सूचना जब अभिनेता सोनू सूद को मिली तो उन्होंने परिवार को तुरंत सहायता देने का वादा किया.
दरअसल, तीन बच्चों को जन्म देने वाले पद्मा के पति नागराज बेल पट्टार, जो रामसमुद्र गांव के निवासी हैं और मजदूरी करते हैं. पैसे की कमी के कारण वह पद्मा के इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को सिजेरियन के माध्यम से प्रसव कराया. मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकार के माध्यम से सूनो सूद को पता चली. सोनू सूद की टीम के प्रमुख गोविंद अग्रवाल ने पद्मा के पति नागराज से तीन बार बात की और कहा कि किसी भी कारण से चिंता न करें.
उन्होंने नागराज से कहा कि पहले हम आपको दो महीने के लिए राशन प्रदान करेंगे और उनके बच्चों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता देंगे.
पढ़ें - झारखंड : नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण ने की खुदकुशी
नागराज ने मोबाइल के माध्यम से वॉट्सएप पर संदेश भेजा कि गोविंद अग्रवाल ने उनके परिवार के लिए दो महीने का राशन कोरियर से भेजा है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है.