नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और शिवसेना के अरविंद सावंत सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा महाराष्ट्र में सरकार निर्माण पर कहा , 'मुझे आशा है कि एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम होंगे.'
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कहा कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए, हमें उसके फैसले का भी सम्मान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण का निर्देश दिया
संविधान दिवस पर विपक्ष ने महाराष्ट्र गतिरोध को देखते हुए संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार किया. इस पर मनमोहन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरका संविधान का अनादर कर रही है. यह सभी को ध्यान दिलाने के लिए है कि संवैधानिक मानदंडों का वर्तमान सरकार कैसे माखौल उड़ा रही है.
दरअसल अंबेडकर प्रतिमा के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही थीं. विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र में फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण और सरकार बनाने का विरोध किया है.