ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : रायबरेली में मदद के लिए सोनिया गांधी ने दिया दान, जिलाधिकारी को लिखा पत्र - भारत में कोरोना वायरस

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जहा है. इसको लेकर सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार का साथ देने का एलान किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए उनके सांसद निधि के पैसों को दान करने का फैसला किया है.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए लोग हर स्तर पर योगदान कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कांग्रेस पार्टी पहले ही केंद्र सरकार का साथ देने का एलान कर चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए उनके सांसद निधि के पैसों को दान करने का फैसला किया.

रायबरेली के जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जिला अधिकारी महोदय रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए आप मेरी सांसद निधि से जितने भी फंड की जरूरत हो, निर्गत कर सकते हैं. मैं इसकी संस्तुति देती हूं.'

etvbharat
सोनिया गांधी का पत्र.

बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से भी यह अपील की थी कि वह अपने सांसद निधि में से कुछ फंड दान में दे कर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद करें. उनकी इस इच्छा को अपने पत्र में जाहिर करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के सभी नेताओं को इसका पालन करने के लिए आग्रह किया था और इसके साथ उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को देशभर में मुफ्त खाना और दवाइयां बांटने के भी निर्देश दिए थे.

रायबरेली के जिला अधिकारी को लिखे अपने पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, 'जिला प्रशासन से मेरी अपील है कि लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किया जाए. दिहाड़ी मजदूरों, बेघर लोगों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी बेसहारा को भूखा ना सोने दिया जाए. रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.

कांग्रेस का कार्यकर्ताओं को निर्देश : जरूरतमंदों की मदद को जमीन पर उतरें

इसके साथ उन्होंने रायबरेली के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जिला अधिकारी से कहा, 'कोरोना एक वैश्विक महामारी है. दुनियाभर के तमाम देश इसके भयंकर चपेट में है. हमारे देश से भी कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. आपके माध्यम से रायबरेली की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी बरतें. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. सावधानी और जागरूकता ही कोरोना से बचने का विकल्प है.'

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए लोग हर स्तर पर योगदान कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कांग्रेस पार्टी पहले ही केंद्र सरकार का साथ देने का एलान कर चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए उनके सांसद निधि के पैसों को दान करने का फैसला किया.

रायबरेली के जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जिला अधिकारी महोदय रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए आप मेरी सांसद निधि से जितने भी फंड की जरूरत हो, निर्गत कर सकते हैं. मैं इसकी संस्तुति देती हूं.'

etvbharat
सोनिया गांधी का पत्र.

बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से भी यह अपील की थी कि वह अपने सांसद निधि में से कुछ फंड दान में दे कर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद करें. उनकी इस इच्छा को अपने पत्र में जाहिर करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के सभी नेताओं को इसका पालन करने के लिए आग्रह किया था और इसके साथ उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को देशभर में मुफ्त खाना और दवाइयां बांटने के भी निर्देश दिए थे.

रायबरेली के जिला अधिकारी को लिखे अपने पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, 'जिला प्रशासन से मेरी अपील है कि लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किया जाए. दिहाड़ी मजदूरों, बेघर लोगों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी बेसहारा को भूखा ना सोने दिया जाए. रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.

कांग्रेस का कार्यकर्ताओं को निर्देश : जरूरतमंदों की मदद को जमीन पर उतरें

इसके साथ उन्होंने रायबरेली के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जिला अधिकारी से कहा, 'कोरोना एक वैश्विक महामारी है. दुनियाभर के तमाम देश इसके भयंकर चपेट में है. हमारे देश से भी कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. आपके माध्यम से रायबरेली की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी बरतें. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. सावधानी और जागरूकता ही कोरोना से बचने का विकल्प है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.