इंदौर: मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी सामने आई है. आकाश भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. उन्होंने इंदौर में निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी. उन्होंने अपने समर्थकों से साथ अवैध मकानों पर कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम के साथ भी मारपीट की है.
पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर इंदौर की जिला अदालत में पेश किया जहां कोर्ट ने आकाश की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.
इंदौर पुलिस ने आकाश और 10 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
- बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट से नगर निगम अधिकारी को पीटा.
- इंदौर की विधानसभा तीन से बीजेपी के विधायक हैं आकाश विजयवर्गीय.
- समर्थकों से साथ आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारी पर किया हमला.
- अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे अधिकारी.
- निगम अधिकारी को मौके से मारकर भगाया.
- पुलिस ने किया बीच-बचाव.
गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी हैं. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा के दौरान बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था. अब आकाश विजयवर्गीय का मामला सामने आने के बाद पार्टी बैकफुट पर जा सकती है.