रांची : झारखंड के रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मांडर गांव निवासी सेना के जवान अरविंद कुमार मिश्रा 34 वर्ष की कोरोना से मौत हो गई. कश्मीर के बारामूला में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात अरविंद कुमार मिश्रा की कोरोना से मौत की पुष्टि उनके पिता चंद्र भूषण कुमार मिश्रा ने की है.
सेना की ओर से आया फोन
उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह करीब सात बजे सेना की ओर से फोन कर उन्हें जानकारी दी गई कि शनिवार की देर रात श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में उनके पुत्र अरविंद कुमार मिश्रा की मौत हो गई है.
20 दिन पहले ड्यूटी पर गए थे
परिजनों के अनुसार दो भाइयों में बड़ा अरविंद कुमार मिश्रा ने 2005 में सेना की नौकरी ज्वाइन की थी और उनका विवाह 2016 में हुआ था. उनकी कोई संतान नहीं है. पिता चंद्रभूषण कुमार मिश्रा के मुताबिक अरविंद कुमार मिश्रा हाल ही में छुट्टी में घर आये थे और करीब 20 दिन पहले ड्यूटी पर गये थे.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला
सांस लेने में परेशानी
उन्होंने बताया कि बेटे से अंतिम बार उनकी 16 अक्टूबर को दिन में करीब 11 बजे बात हुई थी, तब अरविंद ने उन्हें बताया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उसी दिन उसने शाम को अपने भाई कृष्ण कुमार मिश्रा से भी बात की थी और उसे भी सांस लेने में हो रही परेशानी की बात बताई थी.