ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में मौसम की मार- कहीं कोहरा, कहीं बारिश, कहीं बर्फ की फुहार

उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है. कई क्षेत्रों में बारिश जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भारी बर्फभारी हो रही है, तो वहीं कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम के पल पल बदलते मिजाज के बीच ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान , दिल्ली , हरियाणा और पंजाब सहित कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं कोहरे के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

etvbharat
जम्मू में बर्फबारी से यातायात प्रभावित

उड़ानें रद
मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, वहीं घाटी में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से रवाना होने वाली और यहां पहुंचने वाली सभी उड़ानें खराब दृश्यता और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण रद कर दी गईं.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह बर्फबारी और बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी जमा हो गया. बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

etvbharat
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बर्फबारी

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में दिन की शुरुआत में आसमान साफ रहा, लेकिन शाम में छिटपुट बारिश हुई. दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है . पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 जनवरी को शहर में बारिश हो सकती है .

etvbharat
दिल्ली में ठंड

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. केलांग में 45 सेंटीमीटर, कल्पा में 15.2 सेमी बर्फबारी हुई. बारिश के कारण कुल्लू जिले में भूस्खलन से बनाला रोड को बंद करना पड़ा. राज्य में छह डिग्री के साथ केलांग सबसे सर्द स्थान रहा.

etvbharat
हिमाचल में बर्फबारी जारी

मौसम विभाग ने ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मैदानी और कम ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.

अद्भुत हिमाचल : अब मनाली में कीजिए बर्फ के घरों में रहने का रोमांचक अनुभव

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में शीतलहर चल रही है. राज्य के ज्यादातर मण्डलों में तापमान में गिरावट होने से गलन भरी सर्दी महसूस की गई. प्रदेश के मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई इलाके जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में रहे. कुछ क्षेत्रों में बारिश या बूंदाबांदी भी हुई.

etvbharat
उत्तर भारत में भारी ठंड

राज्य के फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा तथा कानपुर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद और झांसी मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया.

हरियाणा-पंजाब
हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. अंबाला में आठ डिग्री, नारनौल में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. अमृतसर में 10.2 डिग्री, लुधियाना में 9.1 डिग्री, पटियाला में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

etvbharat
पंजाब में बढ़ी ठंड
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई. यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

राजस्थान
राजस्थान में भी सर्दी का प्रकोप बरकरार है. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. राज्य में बूंदी सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर, जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर में मंगलवार तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

ठंड का प्रकोप

नई दिल्ली : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम के पल पल बदलते मिजाज के बीच ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान , दिल्ली , हरियाणा और पंजाब सहित कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं कोहरे के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

etvbharat
जम्मू में बर्फबारी से यातायात प्रभावित

उड़ानें रद
मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, वहीं घाटी में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से रवाना होने वाली और यहां पहुंचने वाली सभी उड़ानें खराब दृश्यता और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण रद कर दी गईं.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह बर्फबारी और बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी जमा हो गया. बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

etvbharat
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बर्फबारी

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में दिन की शुरुआत में आसमान साफ रहा, लेकिन शाम में छिटपुट बारिश हुई. दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है . पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 जनवरी को शहर में बारिश हो सकती है .

etvbharat
दिल्ली में ठंड

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. केलांग में 45 सेंटीमीटर, कल्पा में 15.2 सेमी बर्फबारी हुई. बारिश के कारण कुल्लू जिले में भूस्खलन से बनाला रोड को बंद करना पड़ा. राज्य में छह डिग्री के साथ केलांग सबसे सर्द स्थान रहा.

etvbharat
हिमाचल में बर्फबारी जारी

मौसम विभाग ने ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मैदानी और कम ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.

अद्भुत हिमाचल : अब मनाली में कीजिए बर्फ के घरों में रहने का रोमांचक अनुभव

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में शीतलहर चल रही है. राज्य के ज्यादातर मण्डलों में तापमान में गिरावट होने से गलन भरी सर्दी महसूस की गई. प्रदेश के मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई इलाके जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में रहे. कुछ क्षेत्रों में बारिश या बूंदाबांदी भी हुई.

etvbharat
उत्तर भारत में भारी ठंड

राज्य के फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा तथा कानपुर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद और झांसी मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया.

हरियाणा-पंजाब
हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. अंबाला में आठ डिग्री, नारनौल में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. अमृतसर में 10.2 डिग्री, लुधियाना में 9.1 डिग्री, पटियाला में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

etvbharat
पंजाब में बढ़ी ठंड
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई. यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

राजस्थान
राजस्थान में भी सर्दी का प्रकोप बरकरार है. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. राज्य में बूंदी सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर, जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर में मंगलवार तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

ठंड का प्रकोप
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 17, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.