नई दिल्ली : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम के पल पल बदलते मिजाज के बीच ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान , दिल्ली , हरियाणा और पंजाब सहित कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं कोहरे के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
उड़ानें रद
मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, वहीं घाटी में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से रवाना होने वाली और यहां पहुंचने वाली सभी उड़ानें खराब दृश्यता और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण रद कर दी गईं.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह बर्फबारी और बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी जमा हो गया. बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में दिन की शुरुआत में आसमान साफ रहा, लेकिन शाम में छिटपुट बारिश हुई. दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है . पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 जनवरी को शहर में बारिश हो सकती है .
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. केलांग में 45 सेंटीमीटर, कल्पा में 15.2 सेमी बर्फबारी हुई. बारिश के कारण कुल्लू जिले में भूस्खलन से बनाला रोड को बंद करना पड़ा. राज्य में छह डिग्री के साथ केलांग सबसे सर्द स्थान रहा.
मौसम विभाग ने ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मैदानी और कम ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.
अद्भुत हिमाचल : अब मनाली में कीजिए बर्फ के घरों में रहने का रोमांचक अनुभव
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में शीतलहर चल रही है. राज्य के ज्यादातर मण्डलों में तापमान में गिरावट होने से गलन भरी सर्दी महसूस की गई. प्रदेश के मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई इलाके जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में रहे. कुछ क्षेत्रों में बारिश या बूंदाबांदी भी हुई.
राज्य के फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा तथा कानपुर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद और झांसी मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया.
हरियाणा-पंजाब
हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. अंबाला में आठ डिग्री, नारनौल में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. अमृतसर में 10.2 डिग्री, लुधियाना में 9.1 डिग्री, पटियाला में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान
राजस्थान में भी सर्दी का प्रकोप बरकरार है. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. राज्य में बूंदी सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर, जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर में मंगलवार तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है.