मुंबई/पालघर : महाराष्ट्र के वसई जिले से पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत का दोमुंहा सांप जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया, 'मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वसई अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जाल बिछाकर अतीक शकील कुरैशी (29) के पास से दोमुंहा सांप बरामद किया.'
पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा साढ़े 26 लाख का सोना
उन्होंने बताया कि आरोपी सांप को बेचना चाहता था. उसकी कीमत एक करोड़ रुपये थी. बिना जहर वाले इन सांपों का इस्तेमाल कुछ दवाओं, प्रसाधन सामग्री और तथा-कथित काला जादू के लिए होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी बहुत मांग है.