अमरावती : पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर बाशा भाई को गिरफ्तार किया है. बाशा बेंगलुरु में रह रहा था और कडप्पा जिले में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने उसे अपहरण करने और पांच तमिल श्रमिकों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का मानना है कि अगर कर्नाटक की राजधानी में रहने वाले और चित चंदूर और कडप्पा जिलों में सीमा पार कर रेड सैंडल में प्रवेश करने वाले बाशा भाई से पूछताछ की जाती है तो तस्करी से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आ सकती है.
वल्लुरु मंडल के गोतुर में सोमवार सुबह कार-टिप्पर की टक्कर में आग लग गई और पांच तमिल मजदूर झुलस गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तस्करी के पीछे बाशा भाई का हाथ है.