ETV Bharat / bharat

अगले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से होगी गांधी परिवार की विदाई : स्मृति

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं ईरानी ने आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई हो जाएगी.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:00 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई हो जाएगी.

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आईं ईरानी ने आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

ईरानी ने इस अवसर पर कहा, 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते हैं और देश में भ्रम फैला रहे हैं तथा झूठा प्रचार कर रहे हैं.'

स्मृति ईरानी का बयान

उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर किसानों की जमीन हड़पने और उनका हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोने के महल में रहने वाले किसानों का दर्द कैसे समझेंगे.

ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार की विदाई हो चुकी है और 2024 में रायबरेली से भी विदाई हो जाएगी.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के मामले में कहा कि कांग्रेस का षड्यंत्र जनता के सामने नहीं चलेगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का कांग्रेस से सीधा संबंध बताया है.

जमुना प्रसाद के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि इस महिला के ऊपर अयोध्या और लखनऊ में फर्जीवाड़े के पूर्व में ही मुकदमे दर्ज हैं. अमेठी कांग्रेस का गढ़ पूर्व में रहा था, लेकिन मेरे खिलाफ ऐसे प्यादे न खड़ा करें, जिनका कांग्रेस और गांधी परिवार से सीधा संबंध है. कांग्रेसी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि अगर मेरे ऊपर हमला करना है, तो ऐसे लोगों को खड़ा न करें जो अपराधी किस्म के हैं. स्मृति ईरानी ने बताया कि पूर्व में इनके खिलाफ फर्जीवाड़े 15 मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं.

इससे पहले वो स्वर्गीय जमुना प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. पंडित जमुना प्रसाद मिश्र 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक भी थे.

इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला गौरीगंज के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में ककवा रोड के व्यापारियों ने स्मृति ईरानी को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें - अखाड़ा परिषद की सरकार को चेतावनी, 'कुंभ के लिए खुद कर लेंगे अपनी व्यवस्था'

व्यापारियों ने रोका काफिला
व्यापारियों ने कहा कि या तो फ्लाईओवर की चौड़ाई 9 मीटर से 7 मीटर कर दी जाए या फिर व्यापारियों को उनके मकान टूटने का मुआवजा दिलाया जाए. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न तो मैं एई हूं और न तो जेई हूं और न ही यहां की जिलाधिकारी हूं.

वहीं, व्यापारियों ने भी कहा कि हमारी मांगों को प्रशासन को मानना पड़ेगा. मौजूदा समय में विभाग द्वारा जमीन 9 मीटर जमीन खाली कराई जा रही है, जिससे कई व्यापारी बेघर हो गए हैं.

करोड़ों की सौगात देंगे डिप्टी सीएम
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य अमेठीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. स्मृति ईरानी और प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के साथ डिप्टी सीएम शनिवार को गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में करीब 80 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान जनपद के तीनों भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई हो जाएगी.

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आईं ईरानी ने आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

ईरानी ने इस अवसर पर कहा, 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते हैं और देश में भ्रम फैला रहे हैं तथा झूठा प्रचार कर रहे हैं.'

स्मृति ईरानी का बयान

उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर किसानों की जमीन हड़पने और उनका हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोने के महल में रहने वाले किसानों का दर्द कैसे समझेंगे.

ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार की विदाई हो चुकी है और 2024 में रायबरेली से भी विदाई हो जाएगी.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के मामले में कहा कि कांग्रेस का षड्यंत्र जनता के सामने नहीं चलेगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का कांग्रेस से सीधा संबंध बताया है.

जमुना प्रसाद के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि इस महिला के ऊपर अयोध्या और लखनऊ में फर्जीवाड़े के पूर्व में ही मुकदमे दर्ज हैं. अमेठी कांग्रेस का गढ़ पूर्व में रहा था, लेकिन मेरे खिलाफ ऐसे प्यादे न खड़ा करें, जिनका कांग्रेस और गांधी परिवार से सीधा संबंध है. कांग्रेसी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि अगर मेरे ऊपर हमला करना है, तो ऐसे लोगों को खड़ा न करें जो अपराधी किस्म के हैं. स्मृति ईरानी ने बताया कि पूर्व में इनके खिलाफ फर्जीवाड़े 15 मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं.

इससे पहले वो स्वर्गीय जमुना प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. पंडित जमुना प्रसाद मिश्र 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक भी थे.

इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला गौरीगंज के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में ककवा रोड के व्यापारियों ने स्मृति ईरानी को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें - अखाड़ा परिषद की सरकार को चेतावनी, 'कुंभ के लिए खुद कर लेंगे अपनी व्यवस्था'

व्यापारियों ने रोका काफिला
व्यापारियों ने कहा कि या तो फ्लाईओवर की चौड़ाई 9 मीटर से 7 मीटर कर दी जाए या फिर व्यापारियों को उनके मकान टूटने का मुआवजा दिलाया जाए. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न तो मैं एई हूं और न तो जेई हूं और न ही यहां की जिलाधिकारी हूं.

वहीं, व्यापारियों ने भी कहा कि हमारी मांगों को प्रशासन को मानना पड़ेगा. मौजूदा समय में विभाग द्वारा जमीन 9 मीटर जमीन खाली कराई जा रही है, जिससे कई व्यापारी बेघर हो गए हैं.

करोड़ों की सौगात देंगे डिप्टी सीएम
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य अमेठीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. स्मृति ईरानी और प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के साथ डिप्टी सीएम शनिवार को गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में करीब 80 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान जनपद के तीनों भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.